नई दिल्ली:

5 Bollywood movies which Promote Hindi Language: बॉलीवुड मूवीज यूं तो ज्यादातर हिंदी में ही बनती हैं लेकिन कुछ मूवीज ऐसी होती हैं जिनमें बात भी सिर्फ हिंदी की ही होती है. हम आज आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें हिंदी को काफी तरजीह दी गई. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई भी की. इसमें कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें देखकर आपको हिंदी भाषा पर फख्र होगा. कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें देखकर ये अहसास होगा कि हिंदी मीडियम में पढ़ने से कोई नुकसान नहीं है. चलिए देखते हैं ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट, जो हिंदी भाषा के इर्द गिर्द बुनी गईं.

गोलमाल

गोलमाल मूवी में बहुत ही दिलचस्प अंदाज में हिंदी के महत्व को पेश किया गया है. अमोल पालेकर की ये फिल्म रिलीज हुई थी साल 1979 में. फिल्म में अमोल पालेकर के अलावा बिंदिया गोस्वामी, ओम प्रकाश और उत्पल दत्त मुख्य भूमिका में थे.

नमस्ते लंदन

इस फिल्म में अक्षय कुमार ने हिंदी पर ठीक उसी तरह स्पीच दी थी जिस तरह एक फिल्म में मनोज कुमार ने देश पर स्पीच दी थी. हिंदी में स्पीच देते हुए अक्षय कुमार ने देश के गौरव, सभ्यता और संस्कृति का भी महत्व बताया था. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आईं थीं.

इंग्लिश विंग्लिश

इंग्लिश विंग्लिश मूवी में श्रीदेवी की दमदार एक्टिंग देखने को मिलती है. इस फिल्म में श्रीदेवी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं. लेकिन इंग्लिश न आने की वजह से उनका तिरस्कार होता है. लेकिन फिर वो इंग्लिश भी सीख लेती हैं. और, बाद में समझाती हैं कि हर भाषा का अपना अलग महत्व होता है.

चुपके चुपके

ये फिल्म रिलीज हुई साल 1975 में. जो एक हिंदी भाषी कॉमेडी जोनर मूवी है. इस फिल्म में एक ड्राइवर का किरदार है जो कठिन हिंदी बोलने के लिए मशहूर है. फिल्म में धर्मेंद्र इस किरदार में नजर आते हैं.

हिंदी मीडियम

हिंदी मीडियम मूवी में आप एक रईस की कहानी देखेंगे जो शहर के सबसे अच्छे इंग्लिश स्कूल में बच्चे को पढ़ाने के लिए पूरी ताकत लगा देता है. उसे धीरे धीरे समझ में आता है कि स्कूल कोई सा भी हो भाषा से ज्यादा शिक्षा जरूरी है.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here