13 घंटे पहलेलेखक: शैली आचार्य

  • कॉपी लिंक

हम सभी के पास कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे हम अपने जीवन में पूरा करना चाहते हैं, जो हमने कभी नहीं किया। शायद हम बहुत व्यस्त थे या हमें कभी मौका ही नहीं मिला।

यदि कोई आपसे पूछे कि जीवन में अब तक आपने क्या सीखा? तो आपके पास एक लंबी फेहरिस्त हो सकती है, लेकिन साथ में कुछ चीजों का पछतावा भी होगा। हममें से कई लोग सोचते होंगे कि काश मैंने ये पहले सीख लिया होता तो आज मैं और बेहतर जगह होता। काश मैंने अपनी हेल्थ पर ध्यान दिया होता तो मैं आज स्वस्थ होता। काश मैंने एक बार फिर से ट्राइ किया होता।

बस ऐसी कुछ जरूरी बातें होती हैं, जिन्हें हम अपनी जिंदगी में नजरअंदाज कर देते हैं। इसका अहसास हमें तब जाकर होता है, जब बहुत देर हो जाती है। फिर हमें इस बात का पछतावा होता है। तो क्यों न इस पछतावे से बचा जाए और आज से ही उन बातों पर ध्यान दिया जाए, जो वास्तव में जरूरी हों।

अच्छी बात यह है कि यदि आप अभी शुरुआत करते हैं तो आप जो बनना चाहते हैं या अपने लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र कितनी है, आप कभी भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और अपना सबसे खुशहाल, पूर्ण जीवन जी सकते हैं।

तो आज ‘रिलेशनशिप’ में हम बात करेंगे उन 10 अहम बातों की जिनका हमें बहुत देर में अहसास होता है और जिन्हें जीवन में सही वक्त पर जान लेना बहुत जरूरी होती हैं।

हेनरी नैंगिया ने अपनी किताब ‘लेसन्स लर्न्ड टू लेट इन लाइफ’ में उन बातों के बारे में जिक्र किया है जो हम जीवन में देर में समझ पाते हैं जैसे कीमती वक्त यूंही बर्बाद न करना, स्वास्थय पर भी उतना ही ध्यान देना जितना पैसा कमाने में देते हैं। वहीं इस किताब में व्यक्तिगत विकास के बारे में जोर दिया गया है।

स्वास्थ्य ही परम धन है

स्वास्थ्य ही परम धन है। यह तो सही कहा गया है क्योंकि आपके स्वास्थ्य के से बढ़कर कोई और चीज कीमती नहीं है। जब आप स्वस्थ रहेंगे तब ही आप सारे कामों को सही तरीके से कर सकते हैं। स्वस्थ होने पर ही आप भरपूर जी सकते हैं, चीजों को एंजॉय कर सकते हैं, अच्छा खा सकते हैं, पहने सकते हैं, कहीं घूम सकते हैं। लेकिन जरा भी आपकी तबीयत बिगड़ी तो आपको अपनी पसंदीदा चीज भी बेरंग लगने लगती है। यह बात इंसान को तब समझ आती है जब बहुत देर हो जाती है।

कभी भी सीखना बंद न करें

हम अपनी पढ़ाई और कुछ शौक पूरे होने के बाद सीखना छोड़ देते हैं। शायद यह सोचकर की जो सीखना था सीख लिया, अब उम्र निकल गई है। लेकिन सीखने की कोई सीमा नहीं होती है। आप जो चाहें जब चाहें सीख सकते हैं। बस जरूरत है तो उस जुनून को कायम रखने की। अपने पूरे जीवन में सीखने का रवैया अपनाने से आपको एक बेहतर, शिक्षित और सम्पूर्ण व्यक्ति बनने में मदद मिले सकती है।

केवल पैसे के लिए काम न करें

जिंदगी जीने के लिए पैसा बहुत जरूरी है। यह तो सब जानते हैं, रोटी-कपड़ा-मकान पैसे से बनता है। हालांकि, किसी पद पर बने रहने के लिए यह एकमात्र प्रेरक नहीं होना चाहिए। यह जरूरी है, लेकिन पैसा ही सब कुछ नहीं है। ऐसी नौकरी या व्यवसाय भी मत करें जिसमें आपको न अपनों के लिए ही वक्त हो और न ही अपने लिए।

वर्तमान क्षण में जिएं

आपका वास्तविक जीवन आपके जन्म और मृत्यु के क्षणों के बीच नहीं है। आपका वास्तविक जीवन अभी और आपकी अगली सांस के बीच है। वर्तमान यानी यहां और अभी। इसलिए वर्तमान के हर पल को पूरी तरह से शांति से, बिना किसी डर या पछतावे के जिएं। और बस इस पल में जो आपके पास है, उसके साथ अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करें। कुछ लोग अपना जीवन भूतकाल में और उससे जुड़े पछतावे में ही बिता देते हैं। इससे न केवल उनका वर्तमान खराब होता है साथ ही भविष्य पर भी उतना ही असर पड़ता है।

“No” कहना भी सीखें

कुछ लोग जीवन में ‘No’ नहीं कह पाते हैं और वे हर बात को सिर झुका कर मानते चले जाते हैं। कई बार जहां नहीं बोलना जरूरी होता है वहां भी वे हांमी भर देते हैं। लेकिन ये बिल्कुल गलत है। अगर हम न कहना नहीं सीखेंगे तो यह हम इस लोगों के दबाव में दबते ही चले जाएंगे। वो कहावत है न कि सीधे वृक्ष हमेशा पहले काटे जाते हैं।

असफलता से सीखें

इस दुनिया में असफलता के बिना सफलता मिलना दुर्लभ है। जब आप अपने सपनों का पीछा करते हैं तो आपके असफल होने की संभावना भी उतनी ही हो सकती है, जितना कि सफल होने की। अक्सर कहा जाता है कि असफलता लोगों को नहीं रोकती, बल्कि लोग असफलता से जिस तरह से डील करते हैं, वही उन्हें आगे बढ़ने से रोकता है।

जीवन में कुछ ऐसी बातें जो मायने नहीं रखती हैं

जीवन को अच्छा और खुशनुमा बनाने के लिए हम इतने तरीके ढूंढते हैं कि कुछ बातों पर हम फिजूल वक्त खर्च कर देते हैं। यहां खर्च करने की बात इसलिए कही क्योंकि वाकई हम फिजूल की बातों पर अपने कीमती वक्त को खर्च कर रहे हैं। पैसों के पीछे भागना, लोगों से बात-बात पर रूठ जाना, फालतू टाइम खराब करना, किसी से लड़ना और न जाने क्या-क्या। इन सब बातों का जीवन में कोई मतलब नहीं है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here