19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने क्रिकेट में इन्वेस्टमेंट किया है। एक्टर जल्द ही क्रिकेट लवर्स के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लेकर आ रहे हैं जिसमें युवराज सिंह, ब्रेट ली, केविन पीटरसन, सुरेश रैना और शाहिद अफरीदी जैसे मशहूर क्रिकेटर्स क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन यूके के एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम में होगा।

अजय ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस बारे में अनाउंसमेंट करते हुए अजय ने एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘आपसे यह शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि मैं स्पोर्ट्स के प्रति अपने प्रेम को कुछ खास बनाने जा रहा हूं । मैंने एक नए वेंचर में इन्वेस्ट किया है और आपके सामने लेकर आ रहा हूं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स।’ इस पोस्ट के साथ ही अजय ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो इस चैंपियनशिप में बात करते नजर आए।

फिल्म 'शैतान' में अजय एक बार फिर से अपने परिवार को बचाते हुए नजर आएंगे।

फिल्म ‘शैतान’ में अजय एक बार फिर से अपने परिवार को बचाते हुए नजर आएंगे।

यह सपना सच होने जैसा है: अजय
क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को बयां करते हुए अजय देवगन ने कहा कि एक क्रिकेट प्रेमी के रूप में मेरे लिए क्रिकेट लीजेंड्स को फिर से साथ खेलते हुए देखना सपना सच होने जैसा है। यह टूर्नामेंट न केवल क्रिकेट की पुरानी यादों को सामने लाता है, बल्कि सिनेमा और क्रिकेट के बीच एक बॉन्ड भी शोकेस करता है।

फिल्म 'शैतान' के मेकर्स ने हाल ही में माधवन का पोस्टर शेयर किया है।

फिल्म ‘शैतान’ के मेकर्स ने हाल ही में माधवन का पोस्टर शेयर किया है।

8 मार्च को रिलीज होगी ‘शैतान’
वर्कफ्रंट पर अजय की अगली फिल्म ‘शैतान’ है। इस सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म में अजय के अलावा ज्योतिका और माधवन भी नजर आएंगे। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। माधवन इसमें विलेन बने हैं। विकास बहल निर्देशित यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here