मॉस्को2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फुटेज 15 फरवरी को हुई नवलनी की ऑनलाइन सुनवाई का है। इसमें वे जज से मजाक करते दिख रहे हैं।
रूस में पुतिन के सबसे बड़े विरोधी एलेक्सी नवलनी की मौत के बाद लोग सड़कों पर उतर आए हैं। बीबीसी के मुताबिक रूस के 10 शहरों में पुलिस ने अब तक 340 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, नवलनी की टीम ने आरोप लगाया है कि उनका शव नहीं दिया जा रहा है। पुतिन का प्रशासन नवलनी की मौत का सच छुपाने की कोशिश कर रहा है।
नवलनी के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी मां और वकील उस मॉर्च्युरी में गए थे, जहां अधिकारियों ने उनका शव रखने की बात कही थी। हालांकि बाद में उनसे कहा गया कि शव वहां नहीं है। नवलनी की प्रवक्ता किरा यारमाइश ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि नवलनी की हत्या की गई है। इसके आदेश खुद राष्ट्रपति पुतिन ने दिए थे। हालांकि रूस की सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है।
नवलनी आर्कटिक की सबसे ठंडी जेल- पोलर वुल्फ में कैद थे। यहां तापमान माइनस 28 डिग्री तक गिर जाता है।
नवलनी की मौत के बाद क्या-क्या हुआ
1. ट्रूडो ने पुतिन को राक्षस कहा
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के सबसे बड़े विरोधी एलेक्सी नवलनी की 16 फरवरी को मौत हो गई। इस पर दुनियाभर के लीडर्स ने प्रतिक्रिया दी है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने नवलनी की मौत की खबर सुनने के बाद पुतिन को राक्षस बताया। उन्होंने कहा- नवलनी की मौत त्रासदी है। यह दिखाता है कि पुतिन रूसी लोगों की आजादी के लिए लड़ने वाले किसी भी व्यक्ति पर किस हद तक नकेल कसेंगे। नवलनी की मौत बताती है कि पुतिन राक्षस हैं।
प्रदर्शन रोकने के लिए मॉस्को में दंगा रोधी पुलिस तैनात की गई है।
ब्रिटेन ने रूसी डिप्लोमैट को समन किया
ब्रिटिश सरकार ने नवलनी की मौत को लेकर लंदन स्थित रूसी दूतावास के राजनयिकों को समन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्रिटेन ने कहा- हमने रूसी डिप्लोमैट को इसलिए समन किया है जिससे यह स्पष्ट किया जा सके कि हम नवलनी की मौत के लिए रूस को जिम्मेदार मानते हैं।
नवलनी के समर्थकों ने यूरोप और अमेरिका में प्रदर्शन किया। साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दी। लंदन में लोग रूसी दूतावास के सामने अंग्रेजी और रूसी भाषा में लिखीं तख्तियां लेकर जमा हुए। इन पर लिखा था- ‘पुतिन को रोकें’, ‘हत्यारे’ और ‘हम नवलनी हैं।’
नवलनी की मौत पर प्रदर्शन कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार कर ले जाती हुई पुलिस ।
नवलनी की पत्नी बोलीं- पुतिन और उनके सहयोगी बख्शे नहीं जाएंगे
नवलनी की मौत के एक दिन बाद उनकी पत्नी यूलिया नवलनया ने कहा- पुतिन और उनके सहयोगियो को बख्शा नहीं जाएगा। हम पुतिन और उनकी सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते। वो हमेशा झूठ बोलते हैं, लेकिन अगर यह बात साबित हो गई कि मेरे पति की मौत के पीछे उनका हाथ है तो नतीजा भुगतेंगे। ये दिन बहुत जल्द आएगा।
मौत से एक दिन पहले सुनवाई में जज से मजाक किया था
मरने से एक दिन पहले नवलनी ऑनलाइन सुनवाई में नजर आए थे। इस दौरान वे जज के साथ मजाक करते हुए भी दिखाई दिए थे।
सुनवाई के दौरान नवलनी ने खुद पर लगे जुर्माने पर मजाकिया लहजे में जज से कहा था- आपके फैसलों की वजह से मेरे पैसे खत्म होते जा रहे हैं। आप अपने वेतन का कुछ हिस्सा मुझे भी दे दीजिए।