- Hindi Information
- Leisure
- Bollywood
- Amitabh Bachchan Honored With Lata Dinanath Mangeshkar Award, Abhishek Bachchan, Randeep Hooda, AR Rahman Additionally Introduced On The Stage
28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेगास्टार अमिताभ बच्चन को बुधवार को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजा गया। मुंबई के दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में अमिताभ बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे। यहां बिग बी को इंडियन सिनेमा में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
स्टेज पर सिंगर उषा मंगेशकर से अवॉर्ड ग्रहण करते अमिताभ बच्चन। साथ में एक्टर रणदीप हुड्डा, एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे और म्यूजिशियन ए आर रहमान भी नजर आ रहे है।
कार्यक्रम में मंगेशकर भाई-बहनों में तीसरी सबसे बड़ी बहन सिंगर उषा मंगेशकर ने अमिताभ के यह सम्मान दिया। इससे पहले सिंगर आशा भोसले, अमिताभ को यह अवॉर्ड देने वाली थीं पर उनकी तबियत खराब होने की वजह से वो इवेंट में शामिल नहीं हो पाईं।
इस अवॉर्ड सेरेमनी में म्यूजिशियन ए आर रहमान को मास्टर दीनानाथ अवॉर्ड और एक्टर रणदीप हुड्डा को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे का भी सम्मान किया गया।
इस दौरान अमिताभ ने स्टेज पर एक मराठी कविता भी सुनाई।
बोले- उनका प्यार और स्नेह अलग ही था
इस मौके पर अमिताभ ने लता मंगेशकर को मां सरस्वती के रूप में याद करते हुए एक मराठी कविता भी सुनाई। बिग बी ने कहा- ‘मैं जब भी लता जी से मिलता था या वो जब भी मेरे परिवार से मिलती थीं तब उनका प्यार और स्नेह अलग ही तरह का होता था।
इवेंट में पहुंचे अमिताभ-अभिषेक ने स्वर्गीय लता मंगेशकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।
न्यूयॉर्क में गाया था ‘मेरे अंगने में..’ गाना
इवेंट में अमिताभ ने 1981 का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि लता जी की वजह से ही उन्हें इंटरनेशनल शोज में परफॉर्म करने का मौका मिला था। एक्टर ने बताया कि न्यूयॉर्क में हुए एक शो में लता जी ने उन्हें स्टेज पर फिल्म ‘लावारिस’ का गाना ‘मेरे अंगने में..’ गाना गाने का मौका दिया था।
बताते चलें कि फरवरी 2022 में लता मंगेशकर के निधन के बाद परिवार और ट्रस्ट ने उनकी याद में लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स की स्थापना की थी। 2022 में यह सम्मान सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी को दिया गया था।
अमिताभ की अपकमिंग फिल्म कल्कि है जिसमें वो अश्वत्थामा के रोल में नजर आएंगे।
‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएंगे
81 साल के अमिताभ बीते 5 दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘मोहब्बतें’ और ‘पीकू’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
वर्कफ्रंट पर एक्टर इसी साल रिलीज होने वाली ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।