• Hindi Information
  • Nationwide
  • Arvind Kejriwal Says If INDIA Bloc Wins I Will Be Again Subsequent Day| Delhi CM Talks To AAP Councillors

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अरविंद केजरीवाल ने 13 मई को AAP के पार्षदों से मुलाकात की। - Dainik Bhaskar

अरविंद केजरीवाल ने 13 मई को AAP के पार्षदों से मुलाकात की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार 13 मई को आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों से मुलाकात की। यहां केजरीवाल ने दावा किया कि अगर लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. ब्लॉक को जीत मिलती है तो नतीजे के अगले दिन यानी 5 जून को वे तिहाड़ जेल से वापस आ जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल प्रवास के दौरान मुझे तोड़ने और अपमानित करने की कोशिश की गई।

केजरीवाल ने ये भी बताया कि तिहाड़ जेल में मैं CCTV की निगरानी में था। CCTV में रिकॉर्ड हुई मेरी एक्टिविटी (वीडियो फीड) 13 अफसर देखते थे। अब लोग इस बात की शर्त लगा रहे हैं कि भाजपा की 250 सीटें आएंगी या नहीं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था। 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ भेजा गया था। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी है। उन्हें 2 जून को जेल वापस लौटने के निर्देश हैं।

केजरीवाल बोले- पहले लगा था कि 6-7 महीने के पहले बाहर नहीं आ पाऊंगा

केजरीवाल बोले कि भगवान ने कहा है कि जब-जब धरती पर धर्म कमजोर होगा, अधर्म बढ़ेगा, तब-तब चिंता मत करना, मैं प्रकट होऊंगा। भगवान ने ये नहीं कहा कि जन्म लूंगा। भगवान दो तरह से प्रकट होते हैं। एक तो वे भगवान राम और भगवान कृष्ण के रूप में प्रकट होते हैं। दूसरा- वे परिस्थिति के रूप में प्रकट होते हैं। आपको भगवान तो दिखाई नहीं देते, लेकिन लगता है कि कुछ तो हो रहा है कि सब ठीक होने लग गया है।

तीन महीने पहले तक सबको यही लग रहा था कि इनको (भाजपा) 400 सीटें आएंगी। अचानक तीन महीने में इतनी घटनाएं घट गईं। अब शर्त इस बात की लग रही है कि इनकी 250 सीटें आएंगी या नहीं। ये चमत्कार है। ये ऊपर वाले, भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद है। मुझे जब गिरफ्तार किया तो लगा कि अब 6-7 जेल में रहना पड़ेगा। मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वापस आऊंगा।

‘मैं रोज 52 यूनिट इंसुलिन लेता हूं, पर जेल में 15 दिन इंसुलिन नहीं दी’
केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मोदी ने मेरे और आम आदमी पार्टी के प्रति कौन सी नफरत पाल रखी है कि वह AAP को कुचलने पर तुले हुए हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी कोई भगवान नहीं हैं और इस लड़ाई में भगवान हमारे साथ हैं।

जेल में मुझे 15 दिन इंसुलिन नहीं दी गई। मुझे 20 साल से डाइबिटीज है। मैं 10 साल से इंसुलिन ले रहा हूं। मेरा शुगर लेवल काफी ज्यादा रहता है, मैं रोज 52 यूनिट इंसुलिन लेता हूं।

केजरीवाल ने ये भी कहा कि जेल अधिकारियों ने एकबार तो मेरी पत्नी सुनीता को भी मुझसे मिलने नहीं दिया। परिवारवालों से मिलना कैदी का हक होता है। ये कैदी कोई आतंकी या रेपिस्ट या हत्यारा हूं। उन्होंने हफ्ते में दो बार ही परिवार से मिलने की परमिशन दी।

ये खबरें भी पढ़ें…

केजरीवाल बोले-AAP को चुनेंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा:मोदी को उत्तराधिकारी का नाम बताना चाहिए, ये नियम क्या सिर्फ आडवाणी के लिए था

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार 12 मई को दिल्ली में रोड शो किया। इसमें उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट देंगे तो मुझे नहीं जाना पड़ेगा। अगर मैं जेल में वापस गया तो बीजेपी आपके सारे काम रोक देगी। वे मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल बंद कर देंगे। स्कूलों का स्तर भी गिर जाएगा। दिल्ली में 25 मई को वोटिंग है।

वहीं, तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने रविवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री के रिटायरमेंट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- अगले साल PM मोदी 75 साल के हो जाएंगे। उनके रिटायरमेंट का भाजपा नेताओं ने खंडन किया है। प्रधानमंत्री इस पर चुप हैं। उन्हें अपने उत्तराधिकारी का नाम बताना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

केजरीवाल बोले- मोदी, शाह को PM बनाएंगे:दो महीने में योगी को CM पद से हटाएंगे; शाह बोले- सरकार का नेतृत्व मोदी ही करेंगे

39 दिन बाद तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने 11 मई को पार्टी ऑफिस में पहला चुनावी भाषण दिया। उन्होंने 21 मिनट की स्पीच की शुरुआत हनुमान जी से की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तानाशाही, वन नेशनल वन लीडर, भ्रष्टाचार, देश, विपक्षी गठबंधन से होते हुए प्रभु यानी भगवान पर खत्म की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। क्या भाजपा उन्हें लालकृष्ण आडवाणी की तरह रिटायर करेगी। अगर भाजपा ये चुनाव जीतती है तो मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। सरकार बनने के 2 महीने में उत्तर प्रदेश के CM योगी जी को पद से हटाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here