10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
आरोपी ने 2002 से 2022 तक यौन अपराधों की इन घटनाओं को अंजाम दिया। - Dainik Bhaskar

आरोपी ने 2002 से 2022 तक यौन अपराधों की इन घटनाओं को अंजाम दिया।

ऑस्ट्रेलिया में 60 बच्चियों के साथ यौन शोषण, बलात्कार और दुर्व्यवहार के मामले में एक चाइल्ड केयर कर्मचारी ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है। आरोपी का नाम ऐश्ले पॉल ग्रिफिथ है, उसने चाइल्ड केयर में काम करते हुए इन अपराधों को अंजाम दिया।

ग्रिफिथ के खिलाफ ब्रिसबेन की जिला अदालत में 300 अधिक मामलों में मुकदमा चल रहा था। ग्रिफिथ ने 2003 से 2022 तक ब्रिस्बेन और इटली के ट्रेनिंग स्कूलों में ये अपराध किए थे। सोमवार को सुनवाई के दौरान ऐश्ले के खिलाफ लगे आरोपों को पढ़ने में जिला जज को 2 घंटे से अधिक का समय लग गया।

सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में पीड़ित बच्चों के माता-पिता और परिवार वाले भी मौजूद थे।

ऑस्ट्रेलिया के इतिहास का सबसे बड़ा पीडोफाइल ग्रिफिथ
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने 2022 में ग्रिफिथ को 60 बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया था। पिछले साल पुलिस उस पर लगे आरोपों को जनता के सामने लाई थी। 46 साल का ग्रिफिथ ऑस्ट्रेलिया का इतिहास का सबसे बड़ा पीडोफाइल ( बच्चों के साथ यौन अपराध करने वाला) अपराधी है।

ग्रिफिथ के खिलाफ पुलिस ने 2023 में 91 बच्चो के खिलाफ अपराध के 1691 मामलों में केस दर्ज किया गया था। इस साल की शुरुआत में आरोपों की संख्या को कम करके 307 तक पहुंचा गया था। इसके बाद ग्रिफिथ को जिला न्यायालय में पेश किया गया।

इनमें अभद्र व्यवहार के 190 मामले, बलात्कार के 28 मामले, बाल शोषण सामग्री बनाने के 67 मामले, ऑस्ट्रेलिया के बाहर बाल शोषण सामग्री बनाने के चार मामले, एक बच्चे के साथ बार-बार यौन संबंध बनाने के 15 मामले तथा अन्य मामले शामिल हैं।

ग्रिफिथ फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। उसे जल्द ही सजा सुनाई जाएगी। इस सजा को सुनाने में 2 दिन का समय लग सकता है।

ग्रिफिथ फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। उसे जल्द ही सजा सुनाई जाएगी। इस सजा को सुनाने में 2 दिन का समय लग सकता है।

बच्चों का नाम सुनते ही रो पड़े परिजन
ऑस्ट्रेलिया स्टेट मीडिया ABC न्यूज के मुताबिक कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान जब पीड़ित बच्चों का नाम लिया गया, तो उनके माता-पिता रोने लगे। एक पीड़ित बच्ची के पिता ने ABC से बात करते हुए अपनी बच्ची के साथ हुई घटना को बेहद भयावह बताया।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें संपर्क किया तो उन्हें लगा कि पुलिस उनसे डेकेयर सेंटर में हुई किसी दूसरी घटना के बारे में संपर्क कर रही है। लेकिन इसके बजाय पुलिस ने उनसे एक फोटो से अपने बच्चे की पहचान करने के लिए कहा गया।

बच्चे की मां ने कहा कि जब भी हम किसी बच्चे को चाइल्ड केयर में जाते देखते हैं, तो हमें अपने बच्चे के साथ हुई घटना याद आ जाती है।

ये खबर भी पढ़ें…

अपने बच्चों की हत्या, 20 साल जेल, अब केस खारिज:ऑस्ट्रेलिया में सबसे बुरी मां कही जाती थी, 4 नवजातों के मर्डर का मामला था

20 साल से जेल में कैद ‘ऑस्ट्रेलिया की सबसे बुरी मां’ के नाम से बदनाम कैथलीन फोल्बिग बेगुनाह साबित हुईं। गुरुवार को न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर किए गए केस को खारिज कर दिया। कैथलीन पर अपने ही 4 नवजातों की हत्या करने का आरोप था।

BBC के मुताबिक, कैथलीन ने 1989-1999 के बीच केलब, पैट्रिक, सारा और लॉरा की हत्या की थी। सभी बच्चों की उम्र 19 दिन से लेकर 18 महीने के बीच थी। 2003 में कैथलीन को हत्या के मामले में 40 साल की सजा सुनाई गई थी। बाद में सजा कम करके 30 साल कर दी गई। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here