स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने तीन मैच की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका विमेंस टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 110 रन से हरा दिया। इस जीत के ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली।

सिडनी के मैदान पर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 277 रन बनाए। जवाब में बारिश के कारण दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को 31 ओवर में 238 रन बनाने का टारगेट मिला। लेकिन, साउथ अफ्रीका 24.3 ओवर में 127 रन पर ही सिमट गया।

ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

मूनी ने 82 रन की पारी खेली
पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 17 रन के स्कोर पर लगा। ओपनर फोएबे लिचफील्ड 5 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद टीम ने संभल खेलना शुरू किया। टीम के लिए बेथ मूनी और एलिसा हीली ने अर्धशतक लगाया। मूनी ने 91 बॉल पर 82 रन की पारी खेली। हीली ने 73 बॉल पर 60 रन बनाए। इसके अलावा ताहलिया मैक्ग्रा ने 44, एलिसा पैरी ने 24 और एनाबेल सदरलैंड ने 17 रन बनाए।

मसाबता क्लास ने चार विकेट लिए
साउथ अफ्रीका की तरफ से मसाबता क्लास ने गेंदबाजी कमाल दिखाया। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। मेरिजान कैप, एलिस-मरिमैक्स, नादिन डी क्लार्क और क्लोई ट्रायन को एक-एक विकेट मिला।

साउथ अफ्रीक की तरफ से कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सकी
टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 8 रन के स्कोर पर पहला विकेट कप्तान लौरा वोल्वाडर्ट के रूप में गंवा दिया। टीम के लिए सुने लूस (34) और तजमीन ब्रिट्स (31) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया वुमेंस टीम की तरफ से गेंदबाजी में अलाना किंग ने जहां 5 ओवरों में सिर्फ 26 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए तो वहीं ताहलिया मैक्ग्रा और किम ग्रेथ ने 3-3 विकेट हासिल किए।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here