1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आयशा खान ने कहा कि उन्हें कई बार छेड़खानी का सामना करना पड़ा है। मार्केटिंग एजेंसी के लिए फोटोशूट के वक्त उनसे गलत डिमांड की गई थी। उन्हें नेट के कपड़े पहनने को बोला गया था। आयशा वो कपड़े पहनने में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं थीं। उन कपड़ों से उनकी बॉडी एक्सपोज होती।

आयशा ने कहा कि राह चलते भी उनके साथ कई बार छेड़छाड़ हुई है। पिता की उम्र के एक शख्स ने उनकी बॉडी पर भद्दे कमेंट किए थे।

जालीदार कपड़े पहनने को बोला गया था
बिग बॉस-17 की कंटेस्टेंट रहीं आयशा खान ने Hauterrfly से कहा- करियर के स्टार्टिंग में मुझे एक मार्केटिंग एजेंसी में काम करने का मौका मिला। उन्होंने मुझे फोटोशूट के लिए कुछ कपड़े दिए। मैं काफी ज्यादा एक्साइटेड थी। उन्होंने मुझे ब्लैक नेट वाला एक कपड़ा पहनने को दिया।

मुझे लगा कि इसके अंदर भी कुछ पहनना होगा क्योंकि जालीदार कपड़े में कहीं न कहीं बॉडी दिख जाएगी, हालांकि ऐसा नहीं था। मुझसे कहा गया कि आप सेंसुअल और आकर्षक दिखें इसके लिए अंदर कुछ भी नहीं पहनना है।

आयशा खान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस-17 की कंटेस्टेंट रही हैं।

आयशा खान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस-17 की कंटेस्टेंट रही हैं।

आयशा ने कहा- मेरी एक बाउंड्री है
आयशा के मुताबिक, जब उन्होंने मना किया तो एजेंसी वाले कहने लगे- अरे नहीं ऐसा ही होता है। सब ऐसे ही करते हैं। इंडस्ट्री में बहुत बड़े-बड़े नाम ऐसा कर चुके हैं। आयशा ने कहा- मैं अपने आप को ऐसे कंडीशन में रखना नहीं चाहती जहां मुझे कॉम्प्रोमाइज करना पड़े। मेरी एक बाउंड्री है, जो मैं क्रॉस नहीं कर सकती। काम नहीं देना मत दो, लेकिन आप मेरी किस्मत नहीं छीन सकते।

कुछ मनचलों ने की छेड़खानी
आयशा ने कहा कि एक बार मुंबई के जुहू बीच पर कुछ मनचले उन्हें गलत निगाहों से घूर रहे थे। वो कॉल पर किसी से बात करने की एक्टिंग कर रहे थे। आयशा बुरी तरह डर गईं। वो वहां से कांपते हुए निकल गईं।

आयशा खान बिग बॉस-17 विनर मुन्नवर फारूकी के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में रहती हैं।

आयशा खान बिग बॉस-17 विनर मुन्नवर फारूकी के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में रहती हैं।

पिता की उम्र के व्यक्ति ने किया भद्दा कमेंट
आयशा ने एक और घटना का जिक्र किया।आयशा ने कहा कि एक बार वो अपनी बिल्डिंग के नीचे घूम रही थीं। तभी उनके पिता की उम्र के एक व्यक्ति ने उनकी बॉडी पर बहुत भद्दा कमेंट किया। आयशा ने कहा कि उस अधेड़ ने उनके निजी अंगों पर कमेंट किया और हंसते हुए आगे बढ़ गया। आयशा कुछ कर नहीं पाईं, बस बेसुध होकर देखती रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here