नई दिल्ली3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
बजाज ऑटो ने अपने पॉपुलर इलेट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन चेतक ब्लू 3202 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इलेक्ट्रिक स्कूटर 137km चल सकता है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, EMPS-2024 स्कीम समेत) रखी गई है। अन्य वैरिएंट की तरह टैकपैक पैकेज के लिए अतिरिक्त दाम देने होंगे।
नए चेतक ब्लू 3202 की कीमत अर्बन वैरिएंट से 8000 रुपए कम और प्रीमियम ट्रिम के बराबर है। कंपनी ने इसकी बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू कर दी है। आप इसे 2000 रुपए की टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। यह एथर रिज्टा, ओला S1 प्रो और TVS i-क्यूब को टक्कर देगा। आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीद सकते हैं।
बजाज चेतक ब्लू 3202 : डिजाइन और कलर ऑप्शन
इलेक्ट्रिक स्कूटर का 3202 एडिशन 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट, इंडिगो मेटैलिक और मैट कोर्स ग्रे कलर शामिल है। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये पहले की तरह स्टील बॉडी के साथ आती है।
इसमें में लंबी सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग दी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रैक, अलॉय व्हील, LED DRL’s के साथ LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, IP67 वॉटरप्रूफिंग के साथ आती है।
बजाज चेतक 2901 में अर्बन वैरिएंट की तरह आगे ट्रेलिंग लिंक सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक फिट किए गए हैं।
हिल-होल्ड कंट्रोल और फॉलो मी होम लाइट जैसे फीचर मिलेंगे
फीचर्स की बात करें तो ईवी में ऐप कनेक्टिविटी ऑप्शन, OTA अपडेट और एक USB चार्जिंग पोर्ट शामिल किया गया है। टैकपैक पैकेज चुनने पर स्पोर्ट और क्रॉल मोड मिलेगा, जिसके साथ हिल-होल्ड असिस्ट और रोल-ओवर डिटेक्शन की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइजेबल थीम के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले, फॉलो मी होम लाइट रिवर्स फंक्शन और स्मार्ट-की के साथ इको-राइडिंग मोड जैसे फंक्शन स्टैंडर्ड मिलेंगे।
फुल चार्ज पर 137km की रेंज और टॉप स्पीड 73kmph
चेतक ब्लू 3202 स्पेशल एडिशन में प्रीमियम वैरिएंट की तरह 3.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, लेकिन इसके बैटरी में नई तकनीक वाले सेल होने से फुल चार्ज पर रेंज 126 किलोमीटर से बढ़कर 137 किलोमीटर हो गई है।
इसे चार्ज होने में 5 घंटा 30 मिनट का समय लगता है। यह मौजूदा प्रीमियम मॉडल की 127 किलोमीटर की रेंज से ज्यादा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73kmph है।