ढाका15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ढाका में बेली रोड पर बने ग्रीन कोजी रेस्टॉरेंट में लगी आग ऊपर की मंजिलों की तरफ फैल गई। - Dainik Bhaskar

ढाका में बेली रोड पर बने ग्रीन कोजी रेस्टॉरेंट में लगी आग ऊपर की मंजिलों की तरफ फैल गई।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार (29 फरवरी) की देर रात भयानक हादसा हुआ। बेली रोड पर बनी एक सात मंजिला इमारत में आग लगने से 44 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 22 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।13 फायर बिग्रेड आग बुझाने में लगी हैं।

ग्रीन कोजी कॉटेज नाम की बिल्डिंग से 75 लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से 42 बेहोश थे। सभी को ढाका मेडिकल कॉलेज और शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में भर्ती कराया गया। जहां 44 लोगों की मौत हो गई।

बांग्लादेश के स्वास्थ्यमंत्री ने कहा आ गुरुवार रात करीब 9:50 बजे पहली मंजिल पर बने रेस्तरां में लगी और तेजी से ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। जहां कई और रेस्तरां समेत एक कपड़े की दुकान थी।

हादसे की तस्वीरें…

हादसा बेली रोड पर बनी ग्रीन कोजी कॉटेज बिल्डिंग में हुआ।

हादसा बेली रोड पर बनी ग्रीन कोजी कॉटेज बिल्डिंग में हुआ।

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक हादसे की वजह रेस्टॉरेंट में रखे गैस सिलेंडर थे।

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक हादसे की वजह रेस्टॉरेंट में रखे गैस सिलेंडर थे।

आग लगने के बाद लोग ऊपरी मंजिलों की तरफ जान बचाने के लिए भागे।

आग लगने के बाद लोग ऊपरी मंजिलों की तरफ जान बचाने के लिए भागे।

आग तेजी से सभी मंजिलों पर फैल गई। इसमें कई लोग बुरी तरह जल गए।

आग तेजी से सभी मंजिलों पर फैल गई। इसमें कई लोग बुरी तरह जल गए।

सुरक्षा कर्मियों ने बिल्डिंग से 75 लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला।

सुरक्षा कर्मियों ने बिल्डिंग से 75 लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला।

घायलों के रिश्तेदार बाहर फोन में उनकी तस्वीर लेकर पहचान की कोशिश करते रहे।

घायलों के रिश्तेदार बाहर फोन में उनकी तस्वीर लेकर पहचान की कोशिश करते रहे।

बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री कहना है कि घायलों का ब्रीदिंग सिस्टम बुरी तरह डैमेज हो चुका है।

बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री कहना है कि घायलों का ब्रीदिंग सिस्टम बुरी तरह डैमेज हो चुका है।

डॉक्टरों का कहना है कि कुछ शव बुरी तरह जले हैं, उनकी पहचान भी मुश्किल है।

डॉक्टरों का कहना है कि कुछ शव बुरी तरह जले हैं, उनकी पहचान भी मुश्किल है।

हादसा कितना भयानक है, यह बचकर निकले लोगों के चेहरे देखने से पता चल रहा है।

हादसा कितना भयानक है, यह बचकर निकले लोगों के चेहरे देखने से पता चल रहा है।

प्रशासन का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

प्रशासन का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

घायलों का ब्रीदिंग सिस्टम डैमेज हो गया- स्वास्थ्य मंत्री
बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सामंत लाल सेन ने मीडिया को बताया कि दोनों हॉस्पिटल में 22 लोगों का इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत गंभीर है। जो लोग अब तक जीवित बचे हैं उनका ब्रीदिंग सिस्टम गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।

इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि कुछ शव बुरी तरह जल गए हैं। उनकी पहचान मुश्किल है। आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने बताया कि आग से बचने के लिए लोग ऊपरी मंजिलों की ओर भागे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here