6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर बिजली चोरी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। शख्स को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया था, जिसके बाद यह बिजली कर्मी से बहस करने लगा। वीडियो में इस शख्स को कहते सुना जा सकता है – ‘या तो मरूंगा या मारुंगा लेकिन कार्रवाई नहीं करने दूंगा।’

  • 30 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- ये तालिबान तो देश के भीतर ही पैदा हो रहे हैं। भारत की चाहे पुलिस हो या किसी भी विभाग के सरकारी कर्मचारी इनके सामने भीगी बिल्ली बन जाते हैं। देखिए कितनी इज्जत से बात कर रहा है, यही बात यदि कोई हिंदू बोलता तब इन सरकारी कर्मचारियों के अंदर न जाने कहां से सुपरमैन की आत्मा घुस जाती है और वह उस हिंदू को पीट-पीटकर अधमरा कर देते हैं। (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट:

खबर लिखे जाने तक जितेंद्र प्रताप सिंह के ट्वीट को 1300 लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, इसे 1000 यूजर्स रीपोस्ट कर चुके थे। एक्स पर जितेंद्र को 74 हजार से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं।

दूसरा ट्वीट हमें रियल बाबा बनारस नाम के यूजर का मिला। इस ट्वीट में भी वही बात लिखी थी जो एक्स यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में कही थी। (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट:

जांच के दौरान हमें प्रोफेसर सुधांशु त्रिवेदी नामक एक्स यूजर का ट्वीट भी मिला। इस ट्वीट में लिखा था – भारत का एक डरा सहमा हुआ मुसलमान – मरूंगा या मारूंगा, बिजली चोरी करूंगा ! मीटर नही लगने दूंगा… देख रहे हैं इनका आतंक, ऐसे आतंकी के साथ क्या होना चाहिए??? (अर्काइव लिंक)

देखें ट्वीट :

खबर लिखे जाने तक सुधांशु त्रिवेदी के इस ट्वीट को 12 हजार लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, इसे 7 हजार से अधिक बार रीपोस्ट किया जा चुका था। एक्स पर सुधांशु त्रिवेदी को 4 लाख से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं।

क्या है वायरल वीडियो का सच ?

हमें वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच के दौरान समेन आया कि यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है। पड़ताल के दौरान हमें पाकिस्तान की बिजली कंपनी के. इलेक्ट्रिक्स लिमिटेड का एक ट्वीट मिला। यह ट्वीट 27 जुलाई 2020 को किया गया था।

ट्वीट में लिखा था – देखिए इस शख्स को जो बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

देखें ट्वीट:

पड़ताल के दौरान हमें ARY न्यूज पाकिस्तान का एक वीडियो भी मिला। इस वीडियो में बताया गया कि मामला कराची का है जहां बिजली कंपनी के. इलेक्ट्रिक्स लिमिटेड ने इस शख्स को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। पकड़े जाने के बाद यह शख्स बिजली कर्मी से बहस करने लगा जिसके बाद के. इलेक्ट्रिक्स लिमिटेड ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया।

देखें वीडियो :

स्पष्ट है कि जिस वीडियो को भारत का बताकर सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वो असल में पाकिस्तान का था। वीडियो भी हाल फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2020 का था। सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर किया जा रहा सांप्रदायिक दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here