• Hindi Information
  • Enterprise
  • Bima Sugam Objective Defined; IRDAI | Insurance coverage Insurance policies (Buy, Declare Settlement)

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने इंश्योरेंस मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म ‘बीमा सुगम’ की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसके जरिए एक ऐसा इंश्योरेंस इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा, जहां सभी इंश्योरेंस कंपनियों की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सकेगी।

बीमा सुगम में लाइफ, हेल्थ और जनरल सहित सभी कैटेगरी के इंश्योरेंस को लिस्ट होंगे। वहां लोग पॉलिसी प्रीमियम की तुलना कर सकेंगे और इंश्योरेंस प्रोडेक्ट की एक पूरी रेंज को देखकर और अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकेंगे।

रिनुअल, क्लेम सेटलमेंट, पोर्टेबिलिटी की भी सुविधा मिलेगी
बीमा सुगम एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की तरह होगा, जहां इंश्योरेंस कंपनियां अपने उत्पाद बेच सकेंगी। इसमें बीमा इंश्योरेंस को खरीदने से लेकर रिनुअल, क्लेम सेटलमेंट, पोर्टेबिलिटी से लेकर शिकायत निवारण तक की सुविधा होगी। बीमा सुगम का उद्देश्य सभी पॉलिसी होल्डर्स को ‘एंड-टू-एंड’ डिजिटल सर्विस प्रोवाइड करना है।

IRDAI ने कहा कि इससे मार्केटप्लेस कस्टमर्स, इंश्योर्स, मिडिलमैन और एजेंटों सहित सभी इंश्योरेंस स्टेक होल्डर्स के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में काम करता है, जिससे इंश्योरेंस सेक्टर में ट्रांसपेरेंसी और एफिशिएंसी को बढ़ावा मिलता है।

बीमा सुगम की सर्विस यूज करने के लिए फीस नहीं लगेगी
इससे पहले IRDAI के चेयरमैन ने बीमा सुगम को इंश्योरेंस इंडस्ट्री के लिए UPI जैसा बताया था। फरवरी में जारी ड्राफ्ट रूल्स में कंपनी अधिनियम 2013 के तहत गठित बीमा सुगम को नॉन-प्रॉफिट एंटिटी के रूप में नोट किया गया था, जहां कंज्यूमर्स से प्लेटफॉर्म की सर्विस को यूज करने के लिए फीस नहीं लिया जाएगा।

इंश्योरेंस पॉलिसियां सस्ती होंगी
बीमा सुगम के जरिए इंश्योरेंस पॉलिसियां ज्यादा किफायती हो जाएंगी। अभी इंश्योरेंस वेब एग्रीगेटर आमतौर पर इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचने के लिए एक निश्चित कमीशन लेते हैं।

इंडस्ट्री के अधिकारियों के अनुसार, बीमा कंपनियां बीमा सुगम के माध्यम से सीधे पॉलिसियां बेचेंगी, इसलिए मिडिलमैन को दिए जाने वाले कमीशन में कमी आने की संभावना है, जिससे पॉलिसी होल्डर्स के लिए प्रीमियम कम हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here