• Hindi Information
  • Life-style
  • Competition Journey Planning; Diwali Chhath Puja 2024 Particular Trains Checklist Particulars

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में हर साल सितंबर से लेकर नवंबर तक कई प्रमुख त्योहार मनाए जाते हैं। हर राज्य की संस्कृति में इन त्योहारों का विशेष महत्व है। आगामी 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 15 सितंबर को ओणम का पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद अक्टूबर में नवरात्रि और दशहरे की धूम रहेगी। नवंबर के शुरुआत ही रोशनी के त्योहार दीपावली से होगी।

जो लोग पढ़ाई या जॉब की वजह से घर से दूर रहते हैं, वह भले ही साल भर अपने गांव-घर न जाएं, लेकिन दीपावली और छठ पर घर जाने का मौका कोई नहीं छोड़ता चाहता है।

अगर आप भी इस त्योहार पर अपने घर जाना चाहते हैं तो अभी से प्री-प्लानिंग करना शुरू कर दें। लेकिन यह प्री-प्लानिंग कैसे करनी है और किन बातों का ख्याल रखना है, इन्हीं सवालों के जवाब जानेंगे आज जरूरत की खबर में? साथ ही जानेंगे कि-

  • छुट्टियों पर जाने से पहले प्री-प्लानिंग क्यों जरूरी है?
  • दीपावली और छठ के मौके पर कौन सी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं?

सवाल- रेल मंत्रालय द्वारा दीपावली और छठ के मौके पर कौन सी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं?

जवाब- हर वर्ष दीपावली और छठ पूजा के समय दूर-दराज नौकरी कर रहे लोग अपने घर जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हर साल की तरह इस साल भी रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी गई है। ये ट्रेनें दीपावली, छठ पूजा और नवरात्रि की तारीखों को ध्यान में रखते हुए उसी के मुताबिक चलाई जाएंगी।

नीचे ग्राफिक में कुछ स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं। बाकी पूरी लिस्ट आप भारतीय रेल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

सवाल- त्योहारी छुट्टियों की एडवांस प्लानिंग करना क्यों जरूरी है?

जवाब- सितंबर का महीना आते ही हॉलीडे कैलेंडर भी तैयार हो जाता है क्योंकि आने वाले महीने त्योहारों के हैं। यूं तो किसी भी काम की एडवांस तैयारी हमेशा ही अच्छी और जरूरी होती है, लेकिन त्योहार की छुटि्टयों की एडवांस प्लानिंग तो बहुत जरूरी है। अगर आप आखिरी क्षण में ऑफिस में छुट्‌टी के लिए अप्लाय करेंगे तो मुश्किल होगी। दौड़ते-भागते अंत में टिकट बुक करने जाएंगे तो वो नहीं मिलेगा।

इसलिए एक अभी ही एक कागज-कलम लेकर लिस्ट बनाइए कि इन त्योहारों से जुड़ी कौन-कौन सी प्लानिंग और तैयारी अभी से शुरू कर देनी है।

ये करना क्यों जरूरी है, इसे एक बार नीचे ग्राफिक में भी देख लीजिए।

आगे बढ़ने से पहले आने वाले त्योहारों की तारीखें भी नोट कर लीजिए–

सवाल- त्योहारी सीजन पर घर जाने से पहले किन चीजों की प्री-प्लानिंग कर सकते हैं?

जवाब- नीचे एक-एक कर प्वाइंट्स में समझिए कि क्या तैयारियां आपको अभी से शुरू कर देनी हैं–

एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग

दीपावली और छठ के समय यात्रा के लिए ट्रेन टिकट में लंबी वेटिंग लाइन होती है। ऐसे में आखिरी समय में कन्फर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल होता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप आज और अभी अपनी टिकट बुक करा लें। अगर कन्फर्म टिकट नहीं भी मिला तो कम-से-कम वेटिंग नंबर तो कम होगा, जिससे टिकट कन्फर्म होने का चांस बढ़ जाएगा।

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने गणेश चतुर्थी, ओणम, दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों को देखते हुए सैकड़ों विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसीलिए इन विशेष ट्रेनों के बारे में भी जानकारी ले लें। आप अपने रूट की स्पेशल ट्रेनों की जानकारी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से ले सकते हैं और इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन करवा सकते हैं।

त्योहार के समय हवाई किराए में होता इजाफा

त्योहारी सीजन का असर हवाई किराए पर भी दिखता है। यही वजह है कि दशहरा, दीपावली और छठ से पहले एडवांस फ्लाइट टिकट बुकिंग की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। कई एयर लाइंस कंपनियां त्योहार के समय किराए में डिस्काउंट ऑफर भी देती हैं। इसलिए एडवांस फ्लाइट टिकट बुकिंग करने से पहले अलग-अलग कंपनियों के किराए की तुलना जरूर करें।

पहले से छुट्टी के लिए अप्लाई करें

अगर आप प्रोफेशनल वर्कर हैं, जहां त्योहार के समय सभी कर्मचारियों के लिए छुट्टी लेना संभव नहीं है तो ऐसे में छुट्टी के लिए हमेशा पहले से अप्लाई करें। इससे टीम मैनेजर को काम को मैनेज करने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। साथ ही आप भी अपने काम एडवांस में पूरे कर सकेंगे।

सवाल- त्योहार के समय यात्रा करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

जवाब- दीपावली और छठ दोनों ही साल के बड़े त्योहार हैं। साल भर लोग इस दौरान घर जाने का इंतजार करते हैं। ऐसे में सफर के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

सवाल- अगर त्योहार के समय कन्फर्म टिकट न मिले तो क्या करें?

जवाब- अगर किसी वजह से आप एडवांस में कन्फर्म टिकट बुक नहीं कर पाए हैं तो तत्काल टिकट भी बुक कर सकते हैं। यह बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले की जाती है। तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से AC क्लास के लिए और सुबह 11 बजे से नॉन-एसी क्लास के लिए शुरू होती है। इसके लिए नीचे दिए इस प्रोसेस को फॉलो करें।

  • अपने स्मार्टफोन में IRCTC ऐप इंस्टॉल करके IRCTC अकाउंट में लॉगिन करें।
  • ‘तत्काल बुकिंग’ के ऑप्शन में जाने के बाद ट्रेन डिटेल, यात्रा की तारीख जैसी जरूरी जानकारी भरें।
  • इसके बाद अपनी सीट कैटेगरी और बर्थ टाइप चुनें और किराए की डिटेल चेक करके बुकिंग कन्फर्म करें।
  • टिकट के ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पेमेंट स्टेटस चेक करें और कन्फर्म होने पर प्रतीक्षा करें। कन्फर्म होते ही ऐप से टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • तत्काल टिकट बुकिंग किसी साइबर कैफे से भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here