8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘क्रू’ का गाना ‘नैना’ रिलीज हुआ। इस गाने में दिलजीत दोसांझ और बादशाह ने अपनी आवाज दी है।

‘नैना’ में जबरदस्त लुक में दिखीं तब्बू, करीना और कृति
‘नैना’ में तब्बू, करीना और कृति के ग्लैमरस लुक्स देखने को मिले। तीनों ने अपनी अदाओं से गाने में चार चांद लगा दिए हैं। गाने में एयरपोर्ट और प्लेन के अंदर के सीन भी देखने को मिले। वीडियो में रेड ड्रेस में तब्बू, ऑरेंज में कृति और ग्रीन में करीना खूब जंचती नजर आ रही हैं।

फैंस को भी गाना पसंद आ रहा है
गाना रिलीज होते ही फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं। जहां एक फैन ने लिखा- दिलजीत और करीना की जोड़ी जबरदस्त लगती है। इन दोनों को किसी फिल्म में साथ काम करना चाहिए। वहीं दूसरे यूजर ने कृति सेनन की तारीफ की। एक और यूजर ने दिलजीत और करीना को धमाका जोड़ी कहा।

फैंस ने भी 'नैना' गाने की तारीफ की।

फैंस ने भी ‘नैना’ गाने की तारीफ की।

फिल्म की कहानी क्या होगी
‘क्रू’ में तब्बू, करीना और कृति एयर होस्टेस के रोल में नजर आएंगी। तीनों के अलावा इसमें एक्टर दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं कपिल शर्मा का गेस्ट अपीयरेंस होगा। ये एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें तीनों एक्ट्रेस झूठ पर झूठ बोलतीं और खुद किसी क्राइम में फंसती दिखाई देंगी।

29 मार्च को होगी रिलीज
राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसे एकता कपूर, शोभा कपूर, अनिल कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में पहली बार करीना, तब्बू और कृति साथ नजर आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here