• Hindi Information
  • Nationwide
  • Delhi Hospitals Bomb Menace Replace; Deep Chand Bandhu, GTB Dada Dev | Delhi Airport

नई दिल्ली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली के दीपचंद बंधु, दादा देव, हेडगेवार और जीटीबी अस्पताल में बम धमाके की धमकी मिली है। ये चारों अस्पताल अलग-अलग इलाकों में हैं। - Dainik Bhaskar

दिल्ली के दीपचंद बंधु, दादा देव, हेडगेवार और जीटीबी अस्पताल में बम धमाके की धमकी मिली है। ये चारों अस्पताल अलग-अलग इलाकों में हैं।

दिल्ली में मंगलवार को 4 अस्पतालों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इनमें दीपचंद बंधु, दादा देव, हेडगेवार और जीटीबी अस्पताल शामिल हैं। बम डिस्पोजल स्क्वाड, बम डिटेक्शन टीम, फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय पुलिस चारों अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चला रही है। हालांकि, अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सबसे पहले दिल्ली के अशोक विहार स्थित दीप चंद बंधु अस्पताल से सुबह 9.45 बजे कॉल आया। इसके बाद सुबह 10.55 में डाबरी स्थित दादा देव अस्पताल, 11.01 बजे फर्श बाजार स्थित हेडगेवार अस्पताल और 11.12 बजे शाहदरा स्थित जीटीबी अस्पताल से सूचना मिली।

हेडगेवार अस्पताल के सिक्योरिटी अफसर वी के शर्मा ने बताया कि उनके अस्पताल के एक डॉक्टर को धमकी भरा मेल मिला था। पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम तलाशी ले रही है। हमने भी दो बार जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

दिल्ली में एक महीने के दौरान बम धमकी की चौथी घटना

1 मई को दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम रखे होने की धमकी मिली थी।

1 मई को दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम रखे होने की धमकी मिली थी।

दिल्ली में पिछले एक महीने में यह चौथी घटना है, जब अस्पतालों समेत कई जगहों पर इस तरह की धमकियां मिली हैं। इससे पहले रविवार (12 मई) को दिल्ली एयरपोर्ट, 20 अस्पताल और उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

1 मई को दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने का ई-मेल भेजा गया था। बाद में पुलिस ने इस सूचना को फर्जी बताया था। 30 अप्रैल को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

देश में पिछले 6 महीने में बम धमकी की 5 घटनाएं…

13 मई: लखनऊ के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

13 मई सोमवार को लखनऊ के 4 स्कूलों में सुबह ई-मेल भेजकर बम होने धमकी दी गई। इनमें गोमतीनगर के विबग्योर, सेंट मैरी, पीजीआई और आलमबाग के एलपीएस स्कूल शामिल हैं। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी। बच्चों को कैंपस से बाहर निकाल दिया। पेरेंट्स को मैसेज भेजकर बच्चों को तुरंत घर ले जाने के लिए कह दिया।

DCP ईस्ट ने बताया कि सभी स्कूलों की जांच की गई। किसी भी तरह का संदिग्ध सामान अभी तक मिला है। सभी धमकी एक ही मेल ID से मिले हैं। साइबर एक्सपर्ट्स, ATS और पुलिस टीम जांच में जुटी हैं। NIA से भी सहयोग मांगा है।

13 मई: जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

13 मई यानी सोमवार को ही जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। इसके बाद सारे स्कूल को खाली करवाया गया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मेल सुबह 4 बजे स्कूल की मेल आईडी पर आया है। सभी जगह पर लगभग एक ही समय में मेल गए हैं। मेल करने वाला कौन है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। साइबर टीमें इस पर काम कर रही हैं। जिन स्कूलों में मेल आए वहां पर सर्च किया गया, लेकिन किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

12 मई: 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
12 मई यानी पिछले रविवार को देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा गया था कि दिल्ली, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औरंगाबाद, बागडोगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में बम छिपाए गए हैं।

मेल में लिखा था- कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को धमकी मत मानिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी। CISF की ऑफिशियल आईडी पर रविवार दोपहर आए ई-मेल के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षकर्मी अलर्ट हो गए। एयरपोर्ट्स की सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

1 दिसंबर 2023: बेंगलुरु के 48 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

कर्नाटक में बेंगलुरु के 48 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी शुक्रवार 1 दिसंबर को ई-मेल के जरिए दी गई। सभी स्कूलों को एक साथ ई-मेल आया, जिसमें दावा किया गया कि स्कूलों के अंदर बम रखे गए हैं। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस ने स्कूलों से स्टूडेंट्स और स्टाफ को बाहर निकाला और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पूरी खबर पढ़ें…

27 दिसबंर 2023: जयपुर समेत 7 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक एयरपोर्ट डायरेक्टर को ईमेल पर एयरपोर्ट और प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ऑफिशियल कस्टमर केयर आईडी पर ईमेल मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने लोकल पुलिस की मदद से एयरपोर्ट और आने-जाने वाली फ्लाइट्स की जांच की। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here