1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। राहुल गांधी माथे पर तिलक लगाए, माला पहने हुए मंदिर से बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि रायबरेली की लोकसभा सीट पर नामांकन के बाद राहुल राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे।

  • वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- राहुल गांधी ने रायबरेली से अपनी उम्मीदवारी दाखिल करने के बाद अयोध्या का दौरा किया। इस तरह भीड़ ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए उनका स्वागत किया।

इसी दावे के साथ एक अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर किया।

एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- रायबरेली से उम्मीदवारी दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने अयोध्या का दौरा किया। इस दौरान भीड़ ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगी।

वायरल वीडियो का सच…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें ये वीडियो ANI न्यूज एजेंसी के ऑफिशियल X अकाउंट पर मिला।

3 फरवरी 2024 को शेयर किया गया ये वीडियो झारखंड के देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर का है। जहां राहुल गांधी के सामने लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे। इस मामले से जुड़ी खबर भास्कर ने भी अपनी वेबसाइट पर 3 महीने पहले पब्लिश की थी।

वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

दरअसल, फरवरी में राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा झारखंड पहुंची थी। इस दौरान कांग्रेस सांसद देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। लाल धोती पहने राहुल ने मंदिर में विधि विधान से पूजा की। पूजा-अर्चना कर बाहर निकले तो राहुल के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। वहां मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @[email protected] और वॉट्सऐप करें-9201776050​​​​​​

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here