न्यूयॉर्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
न्यूयॉर्क सिटी में शुक्रवार को 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। मेयर एरिक एडम्स ने कहा- डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन ऑफ्टर शॉक आ सकते हैं। लिहाजा सतर्क रहें। - Dainik Bhaskar

न्यूयॉर्क सिटी में शुक्रवार को 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। मेयर एरिक एडम्स ने कहा- डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन ऑफ्टर शॉक आ सकते हैं। लिहाजा सतर्क रहें।

अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को भूकंप आया। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, इसकी तीव्रता 4.8 बताई गई है। भूकंप का केंद्र 50 किलोमीटर दूर बताया गया है।

अमेरिकी समय के मुताबिक- यह भूकंप शुक्रवार सुबह 10.20 बजे आया और इसके झटके फिलाडेल्फिया और बोस्टन तक महसूस किए गए। घटना के बाद ईस्ट कोस्ट के कई एयरपोर्ट्स से फ्लाइट रोक दी गईं। पुलिस के मुताबिक- इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, अलर्ट सायरन जरूर गूंजते रहे। सिटी मेयर एरिक एडम्स के प्रवक्ता फैबियन लेवी ने कहा- बहुत मामूली झटके थे। किसी नुकसान की खबर नहीं है।

सिटी मेयर एरिक एडम्स के प्रवक्ता फैबियन लेवी ने कहा- बहुत मामूली झटके थे। किसी नुकसान की खबर नहीं है।

सिटी मेयर एरिक एडम्स के प्रवक्ता फैबियन लेवी ने कहा- बहुत मामूली झटके थे। किसी नुकसान की खबर नहीं है।

हल्के भूकंप आते रहते हैं

  • रिपोर्ट के मुताबिक- न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में अकसर छोटे भूकंप आते रहते हैं और ज्यादातर इन्हें नोटिस नहीं किया जाता। मई 2023 में यहां 2.2 तीव्रता का भूकंप आया था। अप्रैल 2023 में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।
  • 2011 में वर्जीनिया में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। अगर न्यूयॉर्क में ही सबसे बड़े भूकंप की बात करें तो यह 1884 में आया था। तब इसकी तीव्रता 5.2 थी।
  • 2008 में हुई एक स्टडी के मुताबिक- न्यूयॉर्क और इसके आसपास के इलाकों में 5 तीव्रता का भूकंप आने की आशंका है, लेकिन यह 100 साल में कभी एक ही बार आएगा। इसी स्टडी में कहा गया था कि हर 3400 साल बाद यहां 7 तीव्रता का भूकंप आने की आशंका भी है।
लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने भूकंप के बाद लोगों को अलर्ट भेजा। तस्वीर में एक शख्स फोन पर अलर्ट नोटिफिकेशन पढ़ता हुआ।

लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने भूकंप के बाद लोगों को अलर्ट भेजा। तस्वीर में एक शख्स फोन पर अलर्ट नोटिफिकेशन पढ़ता हुआ।

जमीन हिल रही है
जिस वक्त भूकंप आया, उस वक्त UN में सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग चल रही थी। इसमें UN के ‘सेव द चिल्ड्रन’ ऑर्गनाइजेशन की हेड जेंटी सोरिप्टो बोल रही थीं। जैसे ही झटके महसूस हुए, वो कुछ पल के लिए रुकीं। इसी दौरान उनके करीब बैठे एक मेंबर ने कहा- आपकी बातों ने जमीन हिला दी है।

अमेरिका के कई एयरपोर्ट्स पर कुछ देरी के लिए सभी उड़ानें रोक दी गईं। इस दौरान फायर सर्विस को भी अलर्ट पर रखा गया।

अमेरिका के कई एयरपोर्ट्स पर कुछ देरी के लिए सभी उड़ानें रोक दी गईं। इस दौरान फायर सर्विस को भी अलर्ट पर रखा गया।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here