15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साल 2008 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म जन्नत में इमरान हाशमी का एक सीन काफी चर्चा में रहा था। फिल्म के गाने में वो ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड सोनल चौहान को कार रोककर, घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते दिखे थे। अब इमरान ने बताया है कि फिल्म की तरह उन्होंने असल में भी गर्लफ्रेंड परवीन को वैसी ही ड्रीम कार से प्रपोज किया था।

हाल ही में मैशेबल इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी परवीन को फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया था। इमरान हाशमी के पास ठीक वैसी ही होंडा एकॉर्ड कार है, जैसी कार फिल्म जन्नत में इस्तेमाल की गई थी। उन्होंने कहा, इंस्टाग्राम में ट्रेंड बना फेमस प्रपोजल सीन, नो कार नो प्यार उनके दिल में खास जगह रखता है। होंडा एकॉर्ड मेरी ड्रीम कार है और मैं उससे अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहता था, जैसा मैंने फिल्म में भी किया था।

जन्नत का ये सीन काफी हिट हुआ था।

जन्नत का ये सीन काफी हिट हुआ था।

जन्नत फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाना चाहते हैं इमरान हाशमी

2008 की फिल्म जन्नत के बाद इमरान हाशमी फिल्म जन्नत 2 में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था कि वो जन्नत फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा था, मुझे जन्नत 3 में काम करने पर खुशी होगी। फिल्म के मेकर्स महेश भट्ट और मुकेश भट्ट को इसके लिए साथ आना होगा, लेकिन मुझे नहीं लगता ऐसा हो सकेगा। ये एक टीम का काम है, अगर कोई चमत्कार होता है तभी ये हो सकेगा।

इमरान हाशमी की पत्नी परवीन शहानी।

इमरान हाशमी की पत्नी परवीन शहानी।

बताते चलें कि इमरान हाशमी इन दिनों फिल्म ए वतन मेरे वतन में कैमियो करते नजर आ रहे हैं। अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही इस फिल्म में उन्होंने राम मनोहर लोहिया का किरदार निभाया है। इसके पहले वो फिल्म टाइगर 3 में नेगेटिव रोल में नजर आए थे। अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो इमरान हाशमी जल्द ही तेलुगु भाषा की फिल्म दे कॉल मी ओ जी और जी-2 में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here