नई दिल्ली23 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोने से जुड़ी रही। सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार को 10 ग्राम सोना 680 रुपए बढ़कर 65,635 रुपए पर बंद हुआ। चांदी 274 रुपए महंगी होकर 72,539 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव पर बंद हुई।

वहीं नकदी संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) ने अपने सभी ऑफिसों को बंद करने का फैसला किया। साथ ही अपने सभी एम्प्लॉइज को घर से काम करने यानी वर्क फ्रॉम होम करने को कहा है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार (12 मार्च) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • फरवरी महीने के रिटेल महंगाई के आंकड़े आज जारी किए जाएंगे।
  • पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड का IPO आज से ओपन होगा।
  • चाइनीज टेक कंपनी आईक्यू भारत में आईक्यू Z9 5G स्मार्टफो लॉन्च करेगी।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. 10 ग्राम सोना पहली बार 65,500 के पार: इस साल 70 हजार पर पहुंचने की उम्मीद, चांदी 72,539 रुपए किलो बिक रही

सोना सोमवार (11 मार्च) को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 680 रुपए बढ़कर 65,635 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले 7 मार्च को सोना पहली बार 65 हजार के पार निकला था।

वहीं, आज चांदी में भी तेजी है। ये 274 रुपए महंगी होकर 72,539 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव पर बंद हुई। इससे पहले बीते दिन चांदी का भाव 72,265 रुपए था। चांदी ने बीते साल यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. बायजूस ने अपने सभी ऑफिस बंद किए: कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा, नकदी संकट से जूझ रही कंपनी

नकदी संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) ने अपने सभी ऑफिसों को बंद करने का फैसला किया। साथ ही काम करने वाले सभी एम्प्लॉइज को घर से काम करने यानी वर्क फ्रॉम होम करने को कहा है। हालांकि, इस फैसले में बायजूस के 300 ट्यूशन सेंटरों में काम करने वाले लोग शामिल नहीं होंगे। कंपनी अब केवल बेंगलुरु के IBC नॉलेज पार्क में स्थित हेडक्वार्टर को चालू रखेगी।

यह बदलाव कंपनी के CEO अर्जुन मोहन के रिस्ट्रक्चरिंग प्लान का हिस्सा है। CapTable ने सोर्सेस के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब कंपनी ने अपने 75% कर्मचारियों को फरवरी की पूरा सैलरी तक नहीं दी है। कंपनी के पास भारत में करीब 14,000 कर्मचारी हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. 28 मार्च तक शुरू होगा T+0 सेटलमेंट: शेयर बेचने पर एक दिन में अकाउंट में पैसा आएगा; SEBI को SME सेगमेंट में हेराफेरी के संकेत मिले

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) 28 मार्च तक ऑप्शनल बेसिस पर T+0 सेटलमेंट सिस्टम शुरू कर देगा। SEBI चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के कार्यक्रम में आज यानी 11 मार्च को यह जानकारी दी।

इसके साथ ही SEBI चेयरपर्सन ने कहा कि हमें SME (स्मॉल एंड मीडियम-साइज एंटरप्राइजेज) सेगमेंट में हेरफेर के संकेत दिखे हैं। हम कार्रवाई करने के लिए मजबूत सबूत और फीडबैक पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेबी कुछ SME IPO के मामले में भी कीमतों में हेराफेरी और ट्रेडिंग लेवल की भी निगरानी कर रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. पहली बार 71,000 डॉलर के पार पहुंचा बिटकॉइन: 2 महीने में 54% बढ़ी कीमत, इथेरियम भी 4,000 डॉलर के पार पहुंचा

बिटकॉइन (BTC) पहली बार सोमवार, 11 मार्च को 71,000 डॉलर को पार कर गया। अमेरिका में दो महीने पहले 11 जनवरी को स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) को मंजूरी मिलने के बाद से इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है।

तब बिटकॉइन की कीमत 46,000 डॉलर के करीब थी। यानी, तब से लेकर अब तक बिटकॉइन की कीमत 54% बढ़ चुकी है। बिटकॉइन की तेजी का असर पूरे क्रिप्टो मार्केट पर दिख रहा है। दूसरी बड़ी क्रिप्टो इथेरियम (ETH) भी 4,000 डॉलर के पार पहुंच गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. एयरपोर्ट डेवलपमेंट पर ₹60,000 करोड़ खर्च करेगा अडाणी ग्रुप: नवी मुंबई एयरपोर्ट पर ₹18,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट, ग्रुप के पास अभी 7 एयरपोर्ट

अडाणी ग्रुप एयरपोर्ट बिजनेस में 60,000 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। अडाणी ग्रुप यह खर्च अगले 10 साल में रनवे, टैक्सीवे, एयरक्राफ्ट पार्किंग स्टैंड और टर्मिनल के साथ सिटी साइड इंफ्रास्ट्रक्चर पर करेगा।

इस बात की जानकारी अडाणी पोर्ट्स एंड सेज (SEZ) के CEO करण अडाणी ने दी है। अडाणी ग्रुप ने कहा है कि एयरपोर्ट टर्मिनल और रनवे कैपेसिटी में अगले 5 साल में 30,000 करोड रुपए और सिटी साइड डेवलपमेंट के लिए अगले 10 साल में 30,000 करोड रुपए का निवेश किया जाना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. HDFC बैंक जल्द HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का IPO लाएगा: इसके जरिए ₹7,500 से ₹10,000 करोड़ जुटा सकता है बैंक; सितंबर 2025 से पहले लिस्टिंग जरूरी

HDFC बैंक अपनी सब्सिडियरी कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO लाने की तैयारी कर रही है। इकोनॉमिक्स टाइम्स (ET) ने अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है। HDFC बैंक ने लीडिंग इन्वेस्टमेंट बैंकों को प्रस्तावित IPO के लिए बोलियां और वैल्यूएशन अनुमान लगाने के लिए आमंत्रित किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, HDFC बैंक इस साल की आखिरी तिमाही या 2025 की पहली तिमाही IPO ला सकता है। यदि यह IPO 2024 में आता है तो यह साल के सबसे बड़े इनिशियल पब्लिक ऑफर में से एक हो सकता है। HDFC बैंक और HDFC के मर्जर के बाद यह HDFC का पहला पब्लिक इश्यू होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. सैमसंग गैलेक्सी A55 और A35 भारत में लॉन्च: दोनों स्मार्टफोन में 6.6 इंच डिस्प्ले और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने 11 मार्च को भारत में सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के दो स्मार्टफोन ‘सैमसंग गैलेक्सी A35’ और ‘सैमसंग गैलेक्सी A55’ को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन्स में गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड 6.6 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले, 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन स्मार्टफोन के प्राइसेस पब्लिक नहीं किए हैं। कंपनी इसे 14 मार्च को रिवील करेगी। गैलेक्सी A35 की शुरुआती कीमत ₹34,000 और गैलेक्सी A55 की कीमत 43,000 रुपए हो सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड में करें निवेश: इसमें मिलती है टैक्स छूट, टाटा यंग सिटीजन फंड ने सालाना 18% का रिटर्न दिया

हर माता-पिता फाइनेंशियल प्लानिंग के जरिए अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ये मार्केट के रिस्क के साथ लंबे समय में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अनुसार, इस कैटेगरी में टाटा यंग सिटीजन फंड ने पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा 18.17% का सालाना औसत रिटर्न दिया है। जबकि 10 साल में HDFC चिल्ड्रन्स गिफ्ट फंड ने सबसे ज्यादा 16.72% का सालाना औसत रिटर्न दिया है।

इसके अलावा इसमें इसमें ELSS म्यूचुअल फंड की तरह ही इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपए तक निवेश पर टैक्स छूट मिलती है। आसान भाषा में इसे ऐसे समझें, आप सेक्शन 80C के माध्यम से अपनी कुल कर योग्य आय से 1.5 लाख तक कम कर सकते हैं। आइए अब सबसे पहले चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड के बारे में जानते हैं और उसके बाद 5 साल और 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप-5 फंड के बारे में भी जानते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here