• Hindi Information
  • Enterprise
  • Enterprise Information Replace; Share Market, Gold Silver, Eicher Motors This fall Revenue Rises 18% To ₹1,070 Crore

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी से जुड़ी रही। आयशर मोटर्स का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार पर 18.20% बढ़कर ₹1,070 करोड़ हो गया है। कंपनी ने किसी भी तिमाही में ये अब तक का रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया। वहीं सोना 73,008 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इस हफ्ते इसकी कीमत में 1,387 रुपए बढ़ी है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज (12 मई) रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. आयशर मोटर्स का चौथी-तिमाही में मुनाफा 18% बढ़कर ₹1,070 करोड़: रॉयल एनफील्ड की सेल्स ने रिकॉर्ड हाई बनाया; ₹51 का लाभांश देगी कंपनी

रॉयल एनफील्ड बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 18.20% बढ़कर ₹1,070 करोड़ रहा। कंपनी ने किसी भी तिमाही में ये अब तक का रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है।

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा ₹906 करोड़ रहा था। आयशर मोटर्स ने आज यानी 11 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी: सोना फिर 73 हजार रुपए के पार निकला, चांदी 3,250 रुपए महंगी हुई

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 6 मई को सोना 71,621 रुपए पर था, जो अब, यानी 11 मई को 73,008 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 1,387 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं चांदी की बात करें तो ये अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में ये 80,965 रुपए पर थी, जो अब अपने ऑल टाइम हाई 84,215 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं इस हफ्ते इसकी कीमत 3,250 रुपए बढ़ी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का IPO 15 मई को खुलेगा: 17 मई तक कर सकेंगे अप्लाई, इस कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी निवेशक

बेंगलुरु स्थित इंश्योरटेक स्टार्ट-अप गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई को ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 17 मई तक बोली लगा सकेंगे।

ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹2,614.65 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹1,125 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी और ₹1,489.65 करोड़ के 5.47 करोड़ शेयर को कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेचेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. टाटा नेक्सॉन के एंट्री लेवल वैरिएंट भारत में लॉन्च: अब ₹7.99 लाख में नया बेस वैरिएंट आएगा, 10.25 इंच टचस्क्रीन और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे

टाटा मोटर्स ने आज (11 मई) अपनी पॉपुलर SUV नेक्सॉन के नए एंट्री-लेवल वैरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं। इसमें पेट्रोल मॉडल में स्मार्ट (O) और डीजल मॉडल में स्मार्ट+ और स्मार्ट+ S वैरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने नेक्सॉन के नए वैरिएंट हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3XO को टक्कर देने के लिए पेश किए हैं। इसके अलावा भारत में इस एसयूवी कार का मुकाबला किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से होगा।

नए स्मार्ट (O) पेट्रोल की कीमत 7.99 लाख रुपए है, जबकि डीजल इंजन ऑप्शन के साथ स्मार्ट+ की कीमत 9.99 लाख रुपए और स्मार्ट+ S की कीमत 10.59 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। इससे यह गाड़ी काफी किफायती हो गई है। पेट्रोल का बेस वैरिएंट पिछले स्मार्ट से 15,000 रुपए सस्ता हो गया है, जबकि स्मार्ट+ 30,000 रुपए और स्मार्ट+ S वैरिएंट 40,000 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं, कार के टॉप वैरिएंट की कीमत 14.74 रुपए है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

FD Vs महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट: IDBI और BOI सहित कई बैंकों ने ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें अब कहां पैसा लगाना फायदेमंद

IDBI, बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और फेडरल बैंक सहित कई बड़े बैंकों ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर आप इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रही हैं तो इससे पहले ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ (MSSC) के बारे में भी जान लेना चाहिए।

यह महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम है। इसमें 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 साल के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में यहां हम आपको इस योजना से जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं। इससे आप जान पाएंगी कि कहां पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल शनिवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here