• Hindi Information
  • Enterprise
  • Enterprise Occasions At present, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Retail Inflation, Jet Airways

नई दिल्ली1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई से जुड़ी रही। रिटेल महंगाई फरवरी 2024 में मामूली घटकर 5.09 पर आ गई है। इससे पहले जनवरी 2024 में महंगाई 5.10% रही थी। वहीं नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल यानी NCLAT ने जेट एयरवेज को जालान​​​-​कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) को सौंपने के फैसले को बरकरार रखा है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज बुधवार (13 मार्च) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड के IPO का आज दूसरा दिन है।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. फरवरी में रिटेल महंगाई मामूली घटकर 5.09% हुई: जनवरी में 5.10% रही थी, खाने-पीने के सामान की कीमतें बढ़ी

रिटेल महंगाई फरवरी 2024 में मामूली घटकर 5.09 पर आ गई है। इससे पहले जनवरी 2024 में महंगाई 5.10% रही थी। जनवरी में खाने-पीने के सामान की कीमतें बढ़ी है। RBI की महंगाई को लेकर रेंज 2%-6% है। आदर्श स्थिति में RBI चाहेगा कि रिटेल महंगाई 4% पर रहे।

खाद्य महंगाई दर 8.30% से बढ़कर 8.66% पर आ गई। ग्रामीण महंगाई दर बिना किसी बदलाव के 5.34% रही है। वहीं शहरी महंगाई दर 4.92% से घटकर 4.78% पर आ गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. 90 दिनों में JKC को मिलेगी जेट एयरवेज की ओनरशिप:NCLAT ने लॉ ट्रिब्यूनल का आदेश बरकरार रखा, JKC को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट लेना होगा

नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल यानी NCLAT ने जेट एयरवेज को जालान​​​-​कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) को सौंपने के फैसले को बरकरार रखा है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी NCLT ने पिछले साल जनवरी में ओनरशिप ट्रांसफर की मंजूरी दी थी। फरवरी 2023 में NCLT के ओनरशिप ट्रांसफर के आदेश के खिलाफ जेट एयरवेज के लेंडर्स (कर्ज देने वाले बैंक) NCLAT पहुंचे थे।

जून 2021 में JKC कंसोर्टियम ने जेट एयरवेज की बोली जीती थी। इसके बाद से जेट के रिवाइवल की प्रोसेस चल रही है। जेट एयरवेज एक समय भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइंस में से एक थी और एयरलाइन को साउथ एशियन नेशन की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन का दर्जा हासिल था। फिर, कर्ज में दबे होने के कारण जेट एयरवेज 17 अप्रैल 2019 में ग्राउंडेड हो गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. स्पाइसजेट के दो सीनियर अधिकारियों ने कंपनी छोड़ी: 7% से ज्यादा टूटा शेयर; CCO शिल्पा भाटिया और COO अरुण कश्यप एयरलाइन बिजनेस शुरू करेंगे

नकदी संकट और कानूनी लड़ाई का समाना कर रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर (CCO) शिल्पा भाटिया और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) अरुण कश्यप ने रिजाइन कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाटिया और कश्यप साथ मिलकर नया चार्टर एयरलाइन बिजनेस शुरू करेंगे। फिलहाल दोनों अधिकारी कंपनी में नोटिस पीरियड पर हैं, जो 31 मार्च को समाप्त हो रहा है।

अरुण कश्यप की पत्नी मीनाक्षी कश्यप और शिल्पा भाटिया के पति अजय भाटिया ने अगस्त 2023 में सीरियस इंडियन एयरलाइंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी शुरू की थी। तब स्पाइसजेट ने कहा था कि सीरियस एयरलाइन स्पाइसजेट के कंसेंट के बिना आगे कुछ नहीं करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का IPO ओपन हुआ: 14 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाय, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,750

ऑटोमोबाइल डीलरशिप्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO मंगलवार से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 14 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। इसके अलावा क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड का IPO भी इसी हफ्ते ओपन होगा। आइए इन दोनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज इस IPO के जरिए ₹601.55 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹250 करोड़ के 8,474,576 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए ₹351.55 करोड़ के 11,917,075 शेयर बेच रहे हैं। 19 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. फरवरी में पैसेंजर्स व्हीकल की सेल्स 10.8% बढ़ी: 3.70 लाख गाडियां बिकीं, सियाम ने जारी की सेल्स रिपोर्ट

फरवरी महीने में डोमेस्टिक पैसेंजर्स व्हीकल की सेल्स पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10.8% बढ़ी। डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट्स समेत टोटल सेल्स भी फरवरी में बढ़कर 23,03,322 यूनिट्स हो गई। पिछले साल फरवरी 2023 में यह 17,72,012 यूनिट्स थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने आंकड़े जारी कर इस बात की जानकारी दी।

SIAM के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2024 में पैसेंजर व्हीकल्स, टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स की सेल में फरवरी 2023 की तुलना में ग्रोथ देखने को मिली है, जबकि कॉमर्शियल व्हीकल्स की सेल में गिरावट आई। पैसेंजर्स व्हीकल ने फरवरी 2024 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा सेल्स दर्ज की है। फरवरी 2024 में डोमेस्टिक पैसेंजर्स व्हीकल की सेल्स सालाना आधार पर 10.8% बढ़कर 3,70,786 यूनिट्स हो गई। पिछले साल फरवरी में पैसेंजर्स व्हीकल की सेल्स 3,34,790 यूनिट्स रही थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. आईक्यू Z9 5G ₹17,999 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च: यह सेगमेंट का फास्टेस्ट फोन, इसमें 5,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिलेगा

चाइनीज टेक कंपनी आईक्यू भारत में आईक्यू Z9 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने इस सेगमेंट का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट का फास्टेस्ट फोन है।

स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, 50MP की डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन में उतारा है। स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 17,999 रुपए है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. हुंडई क्रेटा N-लाइन एडिशन ₹16.82 लाख की कीमत पर लॉन्च: 18.2kmpl माइलेज का दावा, SUV में ADAS सहित 70+ सेफ्टी फीचर्स; टाटा हैरियर से मुकाबला

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर मिड साइज SUV क्रेटा का एन-लाइन एडिशन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है। ये कंपनी का तीसरा एन-लाइन मॉडल होगा। कार में 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन है, जो 160PS और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DMT के साथ जोड़ा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि 7-स्पीड DMT वर्जन 18.2kmpl और 6-स्पीड MT वर्जन 18kmpl का माइलेज देगी।

कार 0 से 100kmph स्पीड तक जाने में महज 8.9 सेकेंड का समय लेगी। कंपनी ने कार के बेस मॉडल की एक्स शोरुम प्राइस ₹16.82 लाख रखी है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की प्राइस ₹20.29 लाख रुपए है। इसका सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस GTX+ और X-लाइन से रहेगा। इसे स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगुन GT लाइन से स्पोर्टी ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकेगा। इसके अलावा सेगमेंट में किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, MG एस्टर, फॉक्सवैगन टाइगुन और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को भी टक्कर देगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

ETF के जरिए करें सोने में निवेश: बीते 1 साल में दिया 17% तक का रिटर्न, जानें इससे जुड़ी खास बातें

सोने 65,500 रुपए प्रति 10 ग्राम का लेवल पार करके ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में भी इसमें तेजी देखने को मिल सकती है और ये इस साल के आखिर तक 70 हजार तक जा सकता है। अगर आप भी सोने में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ETF में निवेश एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसने बीते 1 साल में 17% का रिटर्न दिया है। ऐसे में यहां हम आपको गोल्ड ETF के बारे में बता रहे हैं…

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर आधारित होता है। एक गोल्ड ETF यूनिट का मतलब है कि 1 ग्राम सोना। वह भी पूरी तरह से प्योर। गोल्ड ETF की खरीद-बिक्री शेयर की ही तरह BSE और NSE पर की जा सकती है। हालांकि इसमें आपको सोना नहीं मिलता। आप जब इससे निकलना चाहें तब आपको उस समय के सोने के भाव के बराबर पैसा मिल जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here