• Hindi Information
  • Sports activities
  • Federation Cup 2024 Abha Khatua Breaks Girls’s Shot Put Nationwide Document

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने के के बाद आभा खटुआ। - Dainik Bhaskar

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने के के बाद आभा खटुआ।

आभा खटुआ ने राष्ट्रीय फेडरेशन कप एथलेटिक्स के दूसरे दिन सोमवार को 18.41 मीटर थ्रो कर शॉटपुट में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले मनप्रीत कौर के साथ 18.06 मीटर के साथ उनके नाम यह रिकॉर्ड था। आभा ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हो रहे नेशनल फेडरेशन कप में अपने पांचवें प्रयास में 18.41 मीटर की थ्रो के साथ नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। हालांकि उनका यह प्रयास ओलिंपिक क्वालिफाइंग मार्क 18.80 मीटर से काफी कम था। ओलिंपिक क्वालिफाई के लिए आखिरी डेट 30 जून को खत्म हो रहा है। आभा के पास ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने का अभी मौका है। इस इवेंट में उत्तर प्रदेश की किरण बलियान 16.54 मीटर के साथ दूसरे और दिल्ली की सृष्टि विज 15.86 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

200 मीटर में ओडिशा के अनिमेश कुजूर रहे पहले स्थान पर

फेडरेशन कप में 200 मीटर दौड़ में अनिमेश कुजूर पहले स्थान पर रहे।

फेडरेशन कप में 200 मीटर दौड़ में अनिमेश कुजूर पहले स्थान पर रहे।

वहीं मेंस के 200 मीटर फाइनल में ओडिशा के अनिमेश कुजूर ने 20.62 सेकेंड की दौड़ लगाई। यह अमलान बोरगोहेन के दो साल पुराने 20.52 सेकेंड के नेशनल रिकॉर्ड से .10 सेकेंड से चूक गए। इस इवेंट में आंध्रप्रदेश के संगुमा 20.97 के साथ दूसरे और महाराष्ट्र के जय शाह 21.31 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं 800 मीटर में हिमाचल प्रदेश के अनिकेश चौधरी 1.50.16 के साथ पहले और हरियाणा के सोमनाथ चौहान 1:50.16 सेकंड के साथ दूसरे और केरल के मोहम्मद अफसल पी 1:50.44 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here