6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला X कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ ने देश में दो दिनों में 25 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया था और दूसरे दिन शनिवार को इसने 12 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए।

दूसरे दिन इस फिल्म के इंग्लिश वर्जन ने 5 करोड़ 75 लाख और हिंदी वर्जन ने 3 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए। वहीं तेलुगु में फिल्म ने 1 करोड़ 25 लाख और तमिल वर्जन में 2 करोड़ 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया।

यह देश में बड़ी ओपनिंग पाने वाली हॉलीवुड फिल्मों में से एक है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ और विन डीजल की फिल्म ‘फास्ट X’ को पीछे छोड़ दिया था।

'आदुजीवितम' ने 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

‘आदुजीवितम’ ने 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

तीन दिन में ‘आदुजीवितम’ ने कमाए 21.60 करोड़
इसके अलावा गुरुवार को रिलीज हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीवितम: द गोट लाइफ’ ने तीन दिनों में देश में 21 करोड़ 60 लाख रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ 60 लाख रुपए और दूसरे दिन 6 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया था।

तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ 75 लाख रुपए कमाए। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 4 दिनों 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

दूसरे शनिवार ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने कमाए 1.51 करोड़
इन फिल्मों के बीच पिछले शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने अपने दूसरे शनिवार को 1 करोड़ 51 लाख रुपए का बिजनेस किया। अब इस फिल्म का टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 करोड़ 98 लाख रुपए हो चुका है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने अब तक 18 करोड़ 68 लाख रुपए कमा लिए हैं।

दूसरे शुक्रवार ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने कमाए 1.03 करोड़
इसी बीच कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने अपने दूसरे शनिवार को 1 करोड़ 30 लाख रुपए का बिजनेस किया। को 1 करोड़ 3 लाख रुपए कमाए। अब इस फिल्म ने देशभर में 16 करोड़ 18 लाख रुपए कमा लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here