• Hindi Information
  • Enterprise
  • Financial institution FD Vs Mahila Samman Financial savings Certificates; Advantages And Curiosity Charges

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IDBI, बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और फेडरल बैंक सहित कई बड़े बैंकों ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर आप इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रही हैं तो इससे पहले ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ (MSSC) के बारे में भी जान लेना चाहिए।

यह महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम है। इसमें 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 साल के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में यहां हम आपको इस योजना से जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं। इससे आप जान पाएंगी कि कहां पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद होगा।

2 साल से पहले भी निकाल सकेंगे पैसा
खास परिस्थितियां जैसे खाताधारक की मृत्यु होने पर या उसे जान लेवा बीमारी होने पर अकाउंट 2 साल से पहले बंद किया जा सकता है। वहीं इसके अलावा पैसों की जरूरत पड़ने पर 6 महीने बाद ही अकाउंट बंद किया जा सकता है।

हालांकि ऐसा करने पर 7.5% की जगह 5.5% ही ब्याज मिलेगा। ये ब्याज प्रिंसिपल अमाउंट पर दिया जाएगा। इसके अलावा आप 1 साल बाद अकाउंट से 40% रकम निकाल सकते हैं।

बच्ची के नाम पर भी कर सकते हैं निवेश
इस स्कीम के तहत महिला खुद के लिए अकाउंट खुलवा सकती हैं। इसके अलावा मामा-पिता (गार्जियन) अपनी बेटी (नाबालिग) के नाम पर भी ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ में निवेश कर सकते हैं। यानी इसमें नाबालिग लड़की के नाम पर भी निवेश किया जा सकता है।

कहां और कैसे खोल सकते हैं इसमें अकाउंट?
आप किसी भी डाकघर और अधिकृत बैंकों में MSSC खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए आपको इसके फॉर्म के साथ ही केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जमा करना होंगे। स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here