स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में ग्रुप स्टेज के 63 मैच खेले जा चुके हैं। सोमवार को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। मैच में टॉस भी नहीं हुआ। इस नतीजे से टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई। वहीं KKR का क्वालिफायर-1 खेलना कन्फर्म हो गया।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…

GT प्लेऑफ रेस से बाहर
सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारी बारिश के कारण मैच का टॉस भी नहीं हुआ। मैच रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला।

  • गुजरात टाइटंस के अब 13 मैचों में 5 जीत, 7 हार और एक बेनतीजा मैच से 11 पॉइंट्स हो गए। टीम अब आखिरी मैच जीतकर भी 13 पॉइंट्स तक ही आ सकेगी, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं है।
  • कोलकाता के अब 13 मैचों में 9 जीत, 3 हार और एक बेनतीजा मैच से 19 पॉइंट्स हो गए। टीम टॉप पर है और उनका टॉप-2 में रहना कन्फर्म है। क्योंकि राजस्थान के अलावा कोई भी टीम 18 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकेगी। इसलिए KKR अब 21 मई को अहमदाबाद में ही क्वालिफायर-1 खेलेगी।

आज हारी तो बाहर होगी दिल्ली कैपिटल्स
17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच दिल्ली में 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। दिल्ली के 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार से 12 पॉइंट्स हैं। लखनऊ को हराकर टीम 14 पॉइंट्स हासिल कर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की उम्मीदों को जिंदा रखेगी। टीम छठे से पांचवें नंबर पर भी पहुंच जाएगी। हारने पर दिल्ली प्लेऑफ रेस से बाहर हो जाएगी।

लखनऊ के पास टॉप-4 में आने का मौका
लखनऊ सुपरजायंट्स के 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार से 12 पॉइंट्स हैं। टीम दिल्ली को हराकर 14 पॉइंट्स के साथ 7वें से 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी। टीम को चौथे नबर पर पहुंचने के लिए 100 से ज्यादा रन के अंतर से जीत चाहिए। हारने पर टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कम हो जाएंगी।

बुमराह टॉप विकेट टेकर
MI के जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनके नाम 13 मैचों में 20 विकेट हैं। पंजाब के हर्षल पटेल भी 20 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। इकोनॉमी रेट ज्यादा होने के कारण हर्षल दूसरे नंबर पर हैं।

कोहली टॉप रन स्कोरर
RCB के विराट कोहली टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 13 मैचों में 661 रन हैं। उनके बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 583 रन बनाए हैं।

अभिषेक शर्मा सिक्सर किंग
SRH के अभिषेक शर्मा 17वें सीजन के सिक्सर किंग हैं, उन्होंने 12 मैचों में 35 सिक्स लगाए हैं। विराट कोहली 33 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं।

ट्रैविस हेड ने लगाए सबसे ज्यादा चौके
SRH के ही ट्रैविस हेड ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 61 चौके लगाए हैं। गायकवाड 58 चौके लगाकर दूसरे और विराट 56 चौके लगाकर तीसरे नंबर पर हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here