• Hindi Information
  • Sports activities
  • Hardik Krunal Pandya Brother Fraud Case; Vaibhav Pandya | Mumbai Police

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
क्रुणाल (बाएं) और हार्दिक (दाएं) दोनों फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल रहे हैं। - Dainik Bhaskar

क्रुणाल (बाएं) और हार्दिक (दाएं) दोनों फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल रहे हैं।

मुंबई पुलिस ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के सौतेले भाई (स्टेप ब्रदर) वैभव पंड्या की एक हाई-प्रोफाइल मामले में गिरफ्तारी की है। कथित तौर पर बिजनेस पार्टनरशिप में वैभव ने पंड्या ब्रदर्स के साथ लगभग 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, 37 साल के वैभव को मुंबई पुलिस की इकोनॉमी ऑफेंस ब्रांच ने गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, तीनों भाईयों ने तीन साल पहले पॉलिमर का बिजनेस शुरू किया था। इसमें क्रिकेटर भाइयों (क्रुणाल और हार्दिक) को 40-40% निवेश करना था, जबकि वैभव को 20% योगदान देना था।

ऑपरेशन्स भी देखने का जिम्मा भी उन्हीं पर था। प्रॉफिट शेयर का बंटवारा भी ऐसे ही तय हुआ था। हालांकि, पंड्या ब्रदर्स ने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।

हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या।

हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या।

बिना बताए नई फर्म बनाई, बदनाम करने की धमकी दी
वैभव पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर अपने सौतेले भाइयों को बिना बताए उसी बिजनेस में एक और फर्म बनाई। वैभव ने खुद के प्रॉफिट का हिस्सा 20% से बढ़ाकर 33.3% कर दिया। इससे पंड्या ब्रदर्स को 3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

वैभव ने बिना किसी को बताए पार्टनरशिप फर्म के खाते से एक करोड़ से ज्यादा की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। हार्दिक और क्रुणाल ने जब जवाब मांगा तो उसने उन्हें बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद पंड्या ब्रदर्स ने पुलिस में शिकायत की।

पिता हिमांशु पंड्या के साथ वैभव।

पिता हिमांशु पंड्या के साथ वैभव।

हार्दिक और क्रुणाल ने वडोदरा में क्रिकेट सीखा
हार्दिक और क्रुणाल की मां का नाम नलिनी और पिता का नाम हिमांशु पंड्या है। पिता सूरत में बिजनेस करते थे, लेकिन बेटों को क्रिकेट सिखाने के लिए परिवार को लेकर वडोदरा में बस गए थे। वडोदरा में ही पंड्या ब्रदर्श ने किरण मोरे की एकेडमी में क्रिकेट खेलना सीखा। जनवरी 2021 में हिमांशु पंड्या का निधन हो गया।

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक और क्रुणाल के 2 भाई और भी हैं। जिनके नाम वैभव और गौरव हैं, इनमें वैभव ने क्रुणाल और हार्दिक के साथ धोखाधड़ी की।
  • हार्दिक ने सर्बियन मॉडल और डांसर नताशा स्टैनकोविक से जनवरी 2020 में शादी की। जुलाई 2020 में नताशा ने बेटे अगस्त्या को जन्म दिया।
  • क्रुणाल भी शादीशुदा हैं, उन्होंने 2017 में पंखुड़ी शर्मा से शादी की। 2022 में घर बेटे के रूप में पहले बच्चे का जन्म हुआ। नाम कविर है।
अगस्त्या के साथ हार्दिक पंड्या (दाएं) और नताशा (बाएं)।

अगस्त्या के साथ हार्दिक पंड्या (दाएं) और नताशा (बाएं)।

हार्दिक, क्रुणाल फिलहाल IPL में हिस्सा ले रहे हैं
दोनों क्रिकेटर भाई फिलहाल IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) खेल रहे हैं, जहां हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं क्रुणाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े है। हार्दिक के लिए पिछले कुछ महीने बेहद मुश्किल भरे रहे, क्योंकि वह 2023 वर्ल्ड कप के दौरान लगी टखने की चोट से उबर गए थे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here