स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) के लगातार तीसरी हार के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम से डिसिप्लिन में रहते हुए बहुत सारी हिम्मत दिखाने का आग्रह किया। वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मुंबई को छह विकेट से हरा दिया।

इस सीजन हार्दिक मुंबई के नए कप्तान बने हैं, उन्होंने टीम को 5 खिताब दिलाने वाले रोहित की जगह ली। उनकी कप्तानी में मुंबई की इस सीजन यह लगातार तीसरी हार है।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने लगातार तीसरा मैच गंवाया।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने लगातार तीसरा मैच गंवाया।

मुझे लगता है कि मैं बेहतर कर सकता था- हार्दिक
कप्तान पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘हमने वैसी शुरुआत नहीं की, जैसी चाहते थे। आज की रात मुश्किल रही। एक टीम के रूप में हम मानते हैं कि हम और बेहतर कर सकते हैं। लेकिन, हमें थोड़ा और डिसिप्लिन में रहते हुए बहुत सारी हिम्मत दिखानी होगी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हम एक समय 150-160 रन तक पहुंचने की स्थिति में थे, लेकिन मेरे विकेट ने खेल बदल दिया और उन्हें मैच में बेहतर स्थिति में ला दिया। मुझे लगता है कि मैं बेहतर कर सकता था।’

गैरजिम्मेदारी भरा शॉट खेलकर आउट हुए कप्तान हार्दिक
सोमवार को राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। 126 रन का टारगेट राजस्थान ने 15.3 ओवर में हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत ही खराब रही। टीम ने लगातार विकेट गंवाए। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर को पवेलियन भेज दिया। दोनों खाता भी नहीं खोल सके। तीसरे ओवर में फिर बोल्ट ने डेवाल्ड ब्रेविस को भी जीरो पर कैच आउट करा दिया। तीनों ही प्लेयर्स पहली-पहली बॉल पर आउट हुए।

शुरुआती विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने टीम को संभाला। उन्होंने तिलक के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी की, लेकिन चहल के खिलाफ गैरजिम्मेदारी भरा शॉट खेलकर आउट हो गए। उनके विकेट के बाद मुंबई के बैटर्स तेजी से रन नहीं बना सके और टीम बिखर गई। हार्दिक ने 34 रन बनाए।

हार्दिक पंड्या (दाएं) को युजवेंद्र चहल ने कैच आउट कराया। उन्होंने तीसरी बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन लॉन्ग ऑन पर रोवमन पॉवेल के हाथों कैच हो गए।

हार्दिक पंड्या (दाएं) को युजवेंद्र चहल ने कैच आउट कराया। उन्होंने तीसरी बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन लॉन्ग ऑन पर रोवमन पॉवेल के हाथों कैच हो गए।

पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है मुंबई
IPL में 14 लीग मैच खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है। टीम ने 3 में से 3 मैच जीते हैं और इस वक्त 6 पॉइंट्स लिए हुए हैं। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस 3 मैचों में 3 हार के बाद आखिरी नंबर पर है। टीम के पास फिलहाल कोई पॉइंट नहीं हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here