• Hindi Information
  • Enterprise
  • HCLTech This fall Internet Revenue Marginally Greater At Rs 3,986 Crore, Declares Rs 18 Dividend

मुंबई5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

HCL टेक लिमिटेड ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 0.07% बढ़कर ₹3,986 करोड़ रहा।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ​​​₹3,983 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ​₹4,350 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 8.4% घटा है।

HCL टेक ने 18 रुपए का लाभांश देने का किया ऐलान
HCL टेक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 18 रुपए के डिवेडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।

HCL टेक की आय 7.1% बढ़कर ₹28,499 करोड़ रही

  • चौथी तिमाही में HCL टेक की आय सालाना आधार पर 7.1% बढ़कर ₹28,499 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹26,606 करोड़ रही थी।
  • वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी की आय ​​​₹28,446 करोड़ थी। यानी तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी की आय 0.2% बढ़ी है।

HCL टेक की पूरे वित्त वर्ष 2024 में आय 8.33% बढ़ी

  • वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से आय 8.33% बढ़कर 1,09,913 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 1,01,456 करोड़ रुपए था।
  • पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 6% बढ़कर 15,710 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 14,845 करोड़ रुपए था।
  • HCL टेक की प्रति शेयर आय वित्त वर्ष 2023 में 54.85 रुपए के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 57.99 रुपए हो गई।

चौथी तिमाही में कंपनी ने 3,096 फ्रेशर्स को हायर किया

  • HCL टेक ने 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 2,725 कर्मचारियों को हायर किया। चौथी तिमाही में कंपनी ने 3,096 फ्रेशर्स को हायर किया है।
  • पूरे साल में कंपनी ने 12,141 फ्रेशर्स की हायरिंग की। This fall में कंपनी के टोटल कर्मचारियों की संख्या 2,27,481 थी। इसने FY24 में सालाना 1,537 कर्मचारी हायर किए।
  • चौथी तिमाही के लिए पिछले 12 महीने (LTM) के आधार पर कंपनी का एट्रिशन पिछली तिमाही के 12.8% की तुलना में 12.4% रहा।

HCL के शेयर ने एक साल में 37.88% रिटर्न दिया
आज HCL टेक का शेयर 1.81% गिरकर 1,477 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 4 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।

बीते एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 5% गिरा है। वहीं पिछले छह महीने में शेयर 16.42% बढ़ा है। पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 37.88% रिटर्न दिया।

HCL टेक के फाउंडर हैं शि‌व नाडर
HCL टेक के फाउंडर शि‌व नाडर हैं। उन्होंने HCL को 1976 में स्थापित किया था। इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार हैं। कंपनी डिजिटल, इंजीनियरिंग, क्लाउड और सॉफ्टवेयर का काम करती है। HCL में 2,27,481 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here