वाशिंगटनकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद हैं। - Dainik Bhaskar

घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद हैं।

अमेरिकी राज्य जॉर्जिया में बैरो काउंटी के अपालाची हाई स्कूल में गोलीबारी हुई है। अमेरिकी न्यूज चैनल CNN ने हमले में 2 लोगों की मौत का दावा किया हैं। वहीं गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भारतीय समयानुसार लगभग रात 8 बजे हुई है।

पुलिस ने मौके से एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। मौक पर जांच एजेंसी FBI की टीम पहुंच गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को घटना के संबंध में की जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि होमलैंड सुरक्षा सलाहकार लिज शेरवुड-रैंडल ने राष्ट्रपति को घटना के संबंध में ब्रीफ किया है।

घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं…

FBI ने बताया कि मौके पर एजेंसी के एजेंट मौजूद है और इलाके की छानबीन कर रहे हैं।

FBI ने बताया कि मौके पर एजेंसी के एजेंट मौजूद है और इलाके की छानबीन कर रहे हैं।

जॉर्जिया के गर्वनर बोले- लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें
जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने राज्य की एजेंसियों को तुरंत राहत मुहैया कराने के लिए कहा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं जॉर्जिया के सभी निवासियों से अनुरोध करता हूं कि मेरे परिवार के साथ जुड़कर स्कूल में मौजूद लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें।

हम यथास्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहें हैं।

खबर अपडेट हो रही है…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here