• Hindi Information
  • Nationwide
  • IMD Climate Replace; MP Tripura Maharashtra Gujarat Rainfall Alert | Uttarakhand Rajasthan UP Monsoon Forecast

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश में भारी कहीं मध्यम स्तर की बारिश तो कहीं रिमझिम का जारी है। मानसून सीजन आधा बीतने के बाद भी कई इलाकों में गर्मी-उमस है। दिल्ली में 21 अगस्त को 36.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। इधर, मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार (22 अगस्त) को 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में भी मानसून जमकर सक्रिय है। बुधवार (21 अगस्त) को 24 घंटे में बारिश से जुड़े हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के 10 जिले के 80 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। बलिया में गंगा, बाराबंकी में घाघरा, सिद्धार्थनगर में राप्ती और गोंडा में क्वनो नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

MP में क्षिप्रा में बाढ़, बक्सर में गंगा का जलस्तर बढ़ा
मध्य प्रदेश: राज्य में बुधवार को 10 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा। लगातार बारिश की वजह से उज्जैन में क्षिप्रा नदी में बाढ़ आ गई। चक्रतीर्थ श्मशान घाट तक नदी का पानी आ गया। यहां जल रही चिता आधी डूब गई। अंतिम संस्कार कर रहे लोगों को शव छोड़कर ऊंचाई पर जाना पड़ा। लो प्रेशर एरिया के स्ट्रॉन्ग होने से 23 -24 अगस्त को पूरे एमपी में बारिश होने के आसार हैं। IMD भोपाल के मुताबिक, इन दोनों दिन प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

उज्जैन में क्षिप्रा नदी का पानी आने के चलते लोगों को चिता छोड़कर ऊंचे स्थान पर जाना पड़ा।

उज्जैन में क्षिप्रा नदी का पानी आने के चलते लोगों को चिता छोड़कर ऊंचे स्थान पर जाना पड़ा।

बिहार: बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़कर अलर्ट पॉइंट के पास पहुंचा गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, नदी का जलस्तर 58.90 मीटर पर पहुंचा है। नदी में जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। अभी एक हफ्ते पहले नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचने के साथ ही घटने लगा था, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी जिले के दियारा क्षेत्र के लोगों को उठानी पड़ती है।

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की सूचना पर बक्सर SDO भी हालात का जायजा लेने पहुंचे।

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की सूचना पर बक्सर SDO भी हालात का जायजा लेने पहुंचे।

देशभर से बारिश की तस्वीरें…

प्रयागराज में बारिश में भीगते बच्चे।

प्रयागराज में बारिश में भीगते बच्चे।

जालंधर में बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया।

जालंधर में बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया।

उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। टिहरी में दूर-दराज इलाके में स्थित घर में हुए नुकसान को देखते लोग।

उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। टिहरी में दूर-दराज इलाके में स्थित घर में हुए नुकसान को देखते लोग।

त्रिपुरा में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

अगरतला में एक सड़क का बड़ा हिस्सा ढह गया।

अगरतला में एक सड़क का बड़ा हिस्सा ढह गया।

अगरतला में हुई भारी बारिश के चलते बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हुई। सड़कों पर पानी भरा है। ऐसे में एक बच्चा पिता की गोद में बस का इंतजार कर रहा है।

अगरतला में हुई भारी बारिश के चलते बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हुई। सड़कों पर पानी भरा है। ऐसे में एक बच्चा पिता की गोद में बस का इंतजार कर रहा है।

अगरतला में पानी में डूबी बस से बारिश का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

अगरतला में पानी में डूबी बस से बारिश का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

अगरतला में पानी में डूबे इलाकों में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया।

अगरतला में पानी में डूबे इलाकों में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया।

अगरतला में भारी बारिश के चलते हर तरफ पानी ही पानी है। एक सब्जी बेचने वाले अपने रिक्शे पर बैठाकर बच्ची को स्कूल पहुंचाया।

अगरतला में भारी बारिश के चलते हर तरफ पानी ही पानी है। एक सब्जी बेचने वाले अपने रिक्शे पर बैठाकर बच्ची को स्कूल पहुंचाया।

23 अगस्त को 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

  • मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय कर्नाटक और कोंकण-गोवा में भारी बारिश (7 सेमी) का अलर्ट है।
  • किसी भी राज्य में बहुत भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here