3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। - Dainik Bhaskar

सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाज बन सकते हैं। कोलकाता में एक इवेंट के दौरान गांगुली ने कहा, ‘पंत टेस्ट क्रिकेट में बड़े बल्लेबाज बनने की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन उन्हें छोटे फॉर्मेट में सुधार करने की जरूरत है।’

26 साल के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट में घायल होने के लगभग डेढ़ साल बाद IPL से वापसी की। वह फिर टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे। अब लंबे इंतजार के बाद उन्होंने टेस्ट टीम में भी वापसी कर ली। वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम का हिस्सा हैं। पंत ने 2022 में आखिरी टेस्ट भी बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था।

ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2271 रन बना चुके हैं।

ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2271 रन बना चुके हैं।

पंत भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत को लेकर सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैं ऋषभ को भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक मानता हूं। मुझे आश्चर्य नहीं है कि वह टीम में वापस आ गया है और वह टेस्ट में भारत के लिए खेलना जारी रखेगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करता रहा तो टेस्ट में ऑल-टाइम ग्रेट खिलाड़ी बन जाएगा। मेरे हिसाब से उसे छोटे फॉर्मेट में बेहतर होने की जरूरत है। उसके पास जो प्रतिभा है, मुझे यकीन है कि समय के साथ वह श्रेष्ठ बन जाएगा।’

शमी की फिटनेस पर बोले गांगुली बांग्लादेश के खिलाफ चुने गए स्क्वॉड में मोहम्मद शमी को इंजरी की वजह से नहीं चुना गया। टखने के ऑपरेशन के कारण वह टीम से बाहर चल रहे हैं। गांगुली ने शमी के बारे में कहा, मुझे विश्वास है कि तेज गेंदबाज इस साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

भारत का बॉलिंग अटैक अभी बहुत अच्छा है। मैं भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार कर रहा हूं। टीम की वहां असली टेस्ट होगा। इसके बाद टीम को जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करना है और यह दोनों दौरे भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की मौजूदगी के साथ शमी की वापसी से भारतीय तेज गेंदबाजी का आक्रमण और मजबूत होगा।

मोहम्मद शमी अपने टखने की चोट से रिकवर कर रहे हैं।

मोहम्मद शमी अपने टखने की चोट से रिकवर कर रहे हैं।

बांग्लादेश को बधाई: गांगुली 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को उसी के घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई। इस पर गांगुली ने कहा, बांग्लादेश के लिए भारत को हराना बहुत मुश्किल होगा। पाकिस्तान को उसकी जमीं पर हराना आसान नहीं होता, इसलिए बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बधाई। लेकिन भारतीय टीम अलग है, भारत हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करता है। टीम की की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों मजबूत है, ऐसे में बांग्लादेश के लिए भारत में जीत हासिल करना मुश्किल होगा।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here