कोलंबो22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया आज वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम इंजर्ड मथीश पथिराना समेत अपने 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना उतरेगी।

भारत टी-20 टीम के 6 प्लेयर्स के बिना उतरेगा, उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी लेंगे। रोहित और विराट दोनों ही वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद पहला ही वनडे खेलेंगे।

दूसरी ओर ऋषभ पंत नवंबर 2022 के पहला वनडे खेलते नजर आएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि उन्हें प्लेइंग-11 शामिल किया जाएगा या नहीं? क्योंकि केएल राहुल वनडे टीम में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के रूप में एस्टैब्लिश हो चुके हैं।

सबसे पहले मैच डिटेल
भारत vs श्रीलंका
पहला वनडे
कब: 2 अगस्त, दोपहर 2:30 बजे से
कहां: आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

श्रीलंका पर 100वीं जीत का मौका
भारत के पास आज श्रीलंका पर 100वीं वनडे जीत दर्ज करने का मौका है। दोनों के बीच 168 वनडे खेले गए, 99 में भारत और 57 में श्रीलंका को जीत मिली। इस दौरान 1 वनडे टाई और 11 बेनतीजा रहे। 2014 से तो भारत ने श्रीलंका को 25 में से 21 वनडे हराए हैं। महज 4 में श्रीलंका को जीत मिल सकी।

पिछले 2 वनडे में भारत के मोहम्मद सिराज और तेज गेंदबाज पूरी श्रीलंका टीम पर भारी पड़े। सिराज ने एशिया कप फाइनल में 6 और वनडे वर्ल्ड कप मैच में 3 विकेट लिए थे। इनमें श्रीलंका 50 और 55 रन पर ही सिमट गया था।

रोहित-विराट की 7 महीने बाद वापसी
भारत की वनडे टीम टी-20 से बदली हुई है। स्क्वॉड के 6 प्लेयर्स चेंज हुए, इनमें कप्तान रोहित, विराट, कुलदीप के साथ विकेटकीपर केएल राहुल, हर्षित राणा और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। रोहित और विराट 7 महीने बाद वनडे खेलेंगे, दोनों ने 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में आखिरी वनडे खेला था।

भारत की वनडे की प्लेइंग-11 वैसे तो तय है, लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में नए प्लेयर्स को मौका मिल सकता है। हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं। वहीं पंत और राहुल में किसी एक विकेटकीपर को चुनना पड़ा तो टीम मैनेजमेंट अनुभवी राहुल के साथ जा सकती है। एशिया कप से ही राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा। उनकी कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को भी पिछली सीरीज हराई थी।

श्रीलंका 4 तेज गेंदबाजों के बिना उतरेगा
श्रीलंका टीम अपने तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रही है। टी-20 टीम का हिस्सा रहे मथीश पथिराना तीसरे टी-20 में चोटिल हो गए। इस कारण उन्हें वनडे टीम से बाहर होना पड़ा। उनसे पहले दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका और नुवान थुषारा भी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। ऐसे में श्रीलंका के सामने भारत की फुल स्ट्रेंथ बैटिंग लाइन-अप को रोकने की बड़ी चुनौती है।

रिकॉर्ड्स

  • कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 2594 रन बनाए हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर ने 3113 रन बनाए हैं।
  • जनवरी 2023 से श्रीलंका के पाथुम निसांका ने वनडे में सबसे ज्यादा 1648 रन बनाए हैं। भारत के शुभमन गिल 1584 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। वह आज टॉप पर आ सकते हैं।
  • कोहली ने कोलंबो में 11 वनडे खेले और 107.33 की औसत से 644 रन बना दिए। इनमें 4 शतक और एक फिफ्टी शामिल हैं। कोलंबो में 10 से ज्यादा वनडे खेलने वाले प्लेयर्स में कोहली 100 प्लस का औसत रखने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमों का रीसेंट रिकॉर्ड
भारत ने आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। तब केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी। इससे पहले भारत ने वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जीता, लेकिन फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका ने आखिरी वनडे इसी साल मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ खेला। टीम को 1-2 से वनडे सीरीज गंवानी पड़ी। हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ इससे पहले टीम ने 3 वनडे लगातार जीतकर सीरीज 3-0 से जीती थी।

टॉस और पिच का रोल
कोलंबो में 148 वनडे खेले गए हैं। 80 में पहले बैटिंग और 59 में चेज करने वाली टीमों को सफलता मिली। 9 मैच बेनतीजा भी रहे। इस रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना ही पसंद करेगी।

हालांकि, 2011 के बाद से यह रिकॉर्ड बराबरी की ओर गया है। 54 में से 26 वनडे चेज करने वाली टीमों और 25 वनडे पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते। 3 वनडे बेनतीजा भी रहे। कोलंबो में सीरीज के तीनों वनडे होंगे, रीसेंट रिकॉर्ड और लंबी सीरीज को देखते हुए आज टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।

वेदर रिपोर्ट
कोलंबो में आज बारिश की 70% संभावना है। हालांकि, मैच के दौरान, यानी दोपहर 2 बजे के बाद संभावना 13% तक ही बताई गई है। ग्राउंड स्टाफ का मैनेजमेंट सही रहा तो 50-50 ओवर का मैच आसानी से पूरा हो सकता है।

पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग/शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, जनिथ लियानागे/कमिंडु मेंडिस, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे/अकिला धनंजय, महीश तीक्षणा और असिथा फर्नांडो।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here