• Hindi Information
  • Sports activities
  • India Australia | ICC T20 Take a look at Group Rankings Listing Replace; England South Africa Pakistan

स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत को पीछे कर वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया अब 124 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर हैं। वहीं, भारत 4 पॉइंट्स पिछे 120 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड तीसरे और साउथ अफ्रीका 103 अंकों के साथ 100 अंकों से ऊपर चौथी टीम है।

भारत मुख्य रूप से इसलिए फिसला क्योंकि 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में उसकी 2-1 सीरीज जीत रैंकिंग में शामिल मैचों से बाहर हो गई है। वार्षिक अपडेट के बाद भारत वनडे और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर बना हुआ है।

टेस्ट रैंकिंग के तीसरे से 9वें स्थान में कोई बदलाव नहीं
तीसरे से नौवें स्थान पर रहने वाली टीमों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ICC की टेस्ट रैंकिंग में 9 ही टीमों को टॉप में माना गया हैं, क्योंकि, अफगानिस्तान और आयरलैंड अभी तक पर्याप्त टेस्ट नहीं खेल पाने के कारण 11वें और 12वें नंबर पर हैं। जबकि जिम्बाब्वे भी टॉप-9 से बाहर है क्योंकि उन्होंने पिछले तीन सालों में केवल तीन टेस्ट खेले हैं।

रैंकिंग टेबल में आने के लिए टीमों को तीन साल के अंदर कम से कम आठ टेस्ट खेलने होंगे। मई 2023 से पहले पूरे किए गए मैचों का 50 फीसदी और बाद में हुए सभी मैचों को रैंकिंग के लिए माना जाता है।

भारत ने वनडे रैंकिंग में बनाई 6 पॉइंट की लीड
भारत भले ही ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया हो, लेकिन उसने उन पर अपनी बढ़त तीन से 6 पॉइंट तक बढ़ा ली है और 122 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर है। टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को पछाड़कर 11वें स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

तीसरे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 पॉइंट दूर था, अब यह फासला कम होकर 4 पॉइंट का रह गया है। जबकि श्रीलंका पांचवें स्थान पर मौजूद इंग्लैंड से सिर्फ दो अंक पीछे है।

टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर
टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर आ गया। भारत 264 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप पर हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका को भी 2 स्थान का इजाफा हुआ और उसने इंग्लैंड के नीचे चौथे नंबर पर जगह बनाई।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here