मुंबई22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 6 मई को शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिला रहा है। सेंसेक्स 450 अंक की तेजी के साथ 74,330 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी है, ये 22,580 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिल रही है।

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में करीब 5% की तेजी
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में करीब 5% की तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 9:30 पर शेयर 68 अंक की तेजी के साथ 1,615 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दरअसल, कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार (4 मई) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 18.22% बढ़कर ₹4,133.30 करोड़ रहा।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में बैंक का शुद्ध मुनाफा ​​​₹3,496 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ​​​₹3,005 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर बैंक का नेट प्रॉफिट 37.53% बढ़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

इंडेजीन लिमिटेड का IPO आज ओपन होगा
इंडेजीन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मई से 8 मई तक बोली लगा सकेंगे। 13 मई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3 मई को बाजार में रही थी गिरावट
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 3 मई को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 22,794 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद ये यह नीचे आकर 172 अंक की गिरावट के साथ 22,475 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, सेंसेक्स दिन के हाई 75,095 से 1,217 अंक गिरा। ये 732 अंक की गिरावट के साथ 73,878 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली थी।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here