स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे। विली इस सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) टीम का हिस्सा है। लखनऊ ने उन्हें पिछले साल दिसंबर की नीलामी में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा था। लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

वहीं IPL 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक इवेंट में बुधवार, 20 मार्च को टीम की दूसरी जर्सी (ग्रीन जर्सी) लॉन्च किया। इससे पहले 19 फरवरी को एक रेगुलर जर्सी भी लॉन्च की गई थी।

मार्क वुड भी नहीं खेलेंगे
विली LSG के लिए दूसरे इंग्‍लैंड के खिलाड़ी होंगे जो अनुपलब्‍ध होंगे। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ECB ने मार्क वुड को खेलने से मना कर दिया था। वुड की जगह पर वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन विली की जगह अभी किसी को नहीं चुना है।

लखनऊ ने विली को दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा था।

लखनऊ ने विली को दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा था।

कोहली, प्लेसिस और मंधाना ने जर्सी लॉन्च की
इससे पहले, 19 मार्च को कोहली ने RCB विमेंस टीम की कप्तान स्मृती मंधाना और मेंस टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ नई जर्सी लॉन्च की थी। फ्रेंचाइज के मुताबिक नई जर्सी फैंस के साथ कनेक्शन और फिलोसॉफी को प्रेजेंट करती है।

जर्सी लॉन्च में मंधाना, डु प्लेसिस और विराट कोहली के साथ एलन वॉकर।

जर्सी लॉन्च में मंधाना, डु प्लेसिस और विराट कोहली के साथ एलन वॉकर।

IPL 2024 के 21 मैचों का शेड्यूल
इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 21 मैचों का शेड्यूल पिछले महीने जारी कर दिया गया था। आम चुनाव के कारण इस सीजन का पूरा शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है।इस सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी घोषित हुआ है। इस दौरान 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे, इनमें 4 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) शामिल होंगे।

IPL से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें…

RCB की स्ट्रेंथ और वीकनेस:टीम में बैटिंग का पावर-हाउस; मैक्सवेल-ग्रीन ने पिछले साल 160+ के स्ट्राइक रेट से 400 से ज्यादा रन बनाए​​​​​​​

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स से इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। टीम में बैटिंग का पावर हाउस है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे दमदार बैटर हैं, जो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं।​​​​​​​ पूरी खबर…

IPL 2024 सीरीज, पार्ट-3:लीग आने से बढ़ी टी-20 की रफ्तार; 80% टेस्ट के रिजल्ट निकले, वनडे में लगीं 12 डबल सेंचुरी​​​​​​​

वनडे क्रिकेट के शुरुआती 37 साल में 31 बार 350 से ज्यादा का स्कोर बना था। पिछले 17 साल में इससे 4.6 गुना ज्यादा 145 बार 350 प्लस का स्कोर बन चुका है। यह पॉसिबल हुआ क्योंकि 17 साल पहले 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हो गई। इस लीग ने बल्लेबाजों का स्कोरिंग रेट तेजी से बढ़ाया।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here