19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPS मनोज कुमार शर्मा की असल जिंदगी पर आधारित फिल्म ’12th फेल’ को ऑडियंस ने काफी पसंद किया। इस साल का फिल्मफेयर बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी ’12th फेल’ ने जीता। ऐसे में अब मनोज शर्मा ने बताया कि उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा को अपनी कहानी बताने की अनुमति देने के लिए पैसे नहीं मांगे थे।

विक्रांत मैसी ने फिल्म में IPS मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया।

विक्रांत मैसी ने फिल्म में IPS मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया।

’12th फेल’ को लेकर IPS मनोज शर्मा ने किया खुलासा
’12th फेल’ की सफलता से IPS मनोज शर्मा को क्या मिला? इस पर मनोज कहते हैं- अगर आप मुझसे पूछें कि मुझे व्यक्तिगत रूप से क्या मिला, तो मुझे कुछ नहीं मिला। मैं किसी से पैसे नहीं लेता हूं और ना ही किसी से मॉनेटरी फायदों की उम्मीद करता हूं। मैं एक ईमानदार इंसान हूं। आज भी बिल्कुल वैसा ही हूं जैसा तब था जब मेरी जीवन पर आधारित फिल्म बनने का निर्णय लिया गया था। मेरी वाइफ भी बिल्कुल मेरी तरह ही है।

मनोज के घर में ‘नो गिफ्ट पॉलिसी’ है
मनोज ने आगे कहा- मैंने और मेरी वाइफ ने घर पर ‘नो गिफ्ट पॉलिसी’ रखी है। उस समय जब मैं और मेरी पत्नी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, हम दोनों ने तभी ये फैसला किया था कि हम हीरे और ज्वेलरी नहीं पहनेंगे। वो आज दिन भी हीरे नहीं पहनती है, इसलिए हमारा मेहंगी ज्वेलरी पर खर्चा कभी हुआ ही नहीं। हम दोनों ‘नो गिफ्ट सिस्टम’ को सही मानते हैं। हम एनिवर्सरी और जन्मदिन पर एक-दूसरे को उपहार नहीं देते हैं। अगर हमें उपहार देना हो तो हम एक-दूसरे को पत्र लिखते हैं। इसलिए हमें शॉपिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती।

मनोज को खुशी है कि फिल्म को इतनी सफलता मिली
IPS मनोज शर्मा ने यह भी साझा किया कि फिल्म ने युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है और यह सबसे बड़ा इनाम है, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। उन्होंने कहा- मुझे जो एकमात्र फायदा हुआ है, वो ये है कि जो बातें मैं अपने देश के लोगों को बताना चाहता था वह फिल्म और किताब के माध्यम से सामने आई हैं। ऐसे में यदि आप इससे कुछ लेना चाहते हैं, तो आप ले सकते हैं। मुझे खुशी इस बात की है कि स्कूल के छात्र मुझे पत्र भेज रहे हैं और कह रहे हैं कि वे मेरे जैसा बनना चाहते हैं। ईमानदारी से कहूं तो यही मेरा इनाम है।

एक व्यक्ति ने मनोज से कहा कि उसके पिता उसे अपने संघर्षों के बारे में बताते थे। लेकिन वो कभी नहीं समझ पाया कि उसके पिता का क्या मतलब था। मगर फिल्म देखने के बाद उस व्यक्ति को अपने पिता के स्ट्रगल समझ आए। उसने जाकर अपने पिता को गले लगा लिया। ये मेरे लिए किसी बड़ी सफलता से कम नहीं है।

मनोज शर्मा ने विधु विनोद चोपड़ा का भी धन्यवाद कहा
उन्होंने अपनी कहानी को लोगों तक पहुंचाने के लिए विधु विनोद चोपड़ा को धन्यवाद देते हुए कहा- मैं इस फिल्म के जरिए विधु विनोद चोपड़ा को धन्यवाद कहता हूं। लोगों को मेरी कहानी के बारे में पता चला, वरना ऐसी बहुत सारी कहानियां हैं, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। इस तरह की कहानी कहने के लिए आपको उनके जैसा कोई व्यक्ति कैसे मिलेगा? यह कहानी कोई खास नहीं है, यह एक बच्चे के बारे में है जो आपको हमारे देश के हर कोने और सड़कों पर मिल जाएगा।

मेरे लिए फिल्म से लोगों का प्रेरणा लेना ही सबसे बड़ा इनाम है
भविष्य में, अगर कुछ लोगों को भी लगता है कि उन्हें कड़ी मेहनत करनी चाहिए और ईमानदार रहना चाहिए। या फिर शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए और बेईमानी का सहारा नहीं लेना चाहिए, तो मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इससे बड़ा इनाम और कुछ हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here