श्रीनगर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने मंगलवार 12 मार्च को चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार जम्मू-कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर हैं। वे यहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों के लिए लोगों और राजनीतिक पार्टियों से रायशुमारी करने पहुंचे हैं।

CEC राजीव कुमार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), भाजपा, कांग्रेस, सीपीआई-एम, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि अगर एक ही साल में दोनों चुनाव (लोकसभा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा) अलग-अलग हुए तो जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था बिगड़ जाएगी।

जम्मू-कश्मीर में 6 लोकसभा सीट हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर (लद्दाख समेत) में 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया है। अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस बोली- 10 साल जम्मू-कश्मीर के लोग लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए तरस रहे
चुनाव आयोग की टीम से मुलाकात के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नासिर असलम वानी ने अगुआई की। वानी के मुताबिक, हमने चुनाव आयोग के सामने लोकसभा चुनावों के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव कराने की जरूरत बताई। वानी ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग 10 साल से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की बाट जोह रहे हैं। लिहाजा जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी कराए जाएं। चुनाव आयोग ने धैर्य से हमारी बात सुनी, लेकिन फैसला तो उन्हीं को करना है।

PDP नेता गुलाम नबी हंजूरा ने कहा- हमारी पार्टी ने भी लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव कराने की बात कही है। अब चुनाव आयोग का फैसला लेना है।

वहीं, भाजपा नेता आरएस पठानिया ने कहा- हमारी पार्टी दोनों चुनाव (लोकसभा-विधानसभा) एकसाथ कराने के लिए तैयार है। पठानिया ने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये लोग आधा सच बताकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को भटका रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

मोदी बोले- ये नया जम्मू-कश्मीर, इसका दशकों से इंतजार था:आज ये खुलकर सांस ले रहा; विपक्ष ने 370 के नाम पर गुमराह किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (7 मार्च) को जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया। 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए। इसके बाद युवा उद्यमियों से उनकी कामयाबी के किस्से और समस्याएं सुनीं।

PM मोदी ने बख्शी स्टेडियम की सभा में कहा- ये नया जम्मू-कश्मीर है। इसका दशकों से इंतजार था। यह वो जम्मू-कश्मीर है, जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। इसकी आंखों में भविष्य की चमक है। चुनौतियों को पार करने का हौसला है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here