32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर लगे बैन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच उन्होंने मंगलवार को अपनी नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की अनाउंसमेंट की है।

यह फिल्म उन वर्किंग क्लास हीरोज के योगदान की कहानी बयां करेगी जो परदे के पीछे रहकर जमकर मेहनत करते हैं।

फिल्म की प्रोड्यूसर बबीता आशिवाल (सबसे बाएं), आदि शर्मा (दाएं से दूसरे) और डायरेक्टर मनोज तापाड़िया (सबसे दाएं) के साथ कंगना रनोट।

फिल्म की प्रोड्यूसर बबीता आशिवाल (सबसे बाएं), आदि शर्मा (दाएं से दूसरे) और डायरेक्टर मनोज तापाड़िया (सबसे दाएं) के साथ कंगना रनोट।

लिरिसिस्ट मनोज तापाड़िया होंगे डायरेक्टर
फिल्म को लिरिसिस्ट और स्क्रीन राइटर मनोज तापाड़िया डायरेक्ट करेंगे जो इससे पहले ‘चीनी कम’, ‘माई’, ‘मद्रास कैफे’ और ‘NH10’ जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं।

इस फिल्म को यूनोइया फिल्म्स की बबीता आशिवाल और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के आदि शर्मा मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। कंगना इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म अनाउंस करते हुए कंगना ने यह ट्वीट शेयर किया।

फिल्म अनाउंस करते हुए कंगना ने यह ट्वीट शेयर किया।

कंगना ने ट्वीट कर दी जानकारी
कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘परदे पर रियल-लाइफ हीरोइज्म का मैजिक देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए एक्साइटेड हूं।’

यूजर्स ने किया ट्रोल
फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर लगी रोक के बीच कंगना ने जब इस नई फिल्म की अनाउंमसेंट की तो कई यूजर्स ने उनका जमकर मजाक बनाया। कुछ यूजर्स ने इसे रिलीज से पहले ही फ्लॉप कहा तो कुछ ने कहा कि आपकी फिल्में रिलीज तो होती नहीं, फिर क्यों बनाती हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फिल्म को कुछ इस तरह ट्रोल किया।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फिल्म को कुछ इस तरह ट्रोल किया।

6 सितंबर काे रिलीज होने वाली थी ‘इमरजेंसी’
इससे पहले कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से क्लीयरेंस ही नहीं मिला।

फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना के अलावा श्रेयस तलपडे और अनुपम खेर भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना के अलावा श्रेयस तलपडे और अनुपम खेर भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

सेंसर बोर्ड ने विवादित सीन हटाने के आदेश दिए
फिल्म में कंगना देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। कई सिख धार्मिक संगठनों ने इस फिल्म की आलोचना की और इसके खिलाफ प्रदर्शन किए।

इन संगठनों का दावा है कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है और गलत जानकारी फैला सकती है। इन सब वजहों से फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। सेंसर बोर्ड ने इससे विवादित सीन हटाने का आदेश दिया है।

इसे लेकर कंगना ने कहा है कि वो अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए कोर्ट में लड़ेंगी और इसे बिना किसी काट-छांट के रिलीज करेंगी, क्योंकि वे तथ्यों को बदलना नहीं चाहती हैं।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

इमरजेंसी फिल्म पर बैन से भड़कीं कंगना:कहा- कोर्ट से लड़कर अनकट ही रिलीज करूंगी, अचानक यह नहीं दिखाऊंगी कि इंदिरा गांधी खुद मर गईं

कंगना रनोट ने कहा है कि वे अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए कोर्ट में लड़ेंगी और इसे बिना किसी काट-छांट के रिलीज करेंगी, क्योंकि वे तथ्यों को बदलना नहीं चाहती हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here