• Hindi Information
  • Nationwide
  • Kolkata Rape homicide Case, IMA Chief Appeals To Protesting Medical doctors To Resume Work

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बुधवार शाम काेलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कैंडिल जलाकर न्याय की मांग की। - Dainik Bhaskar

बुधवार शाम काेलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कैंडिल जलाकर न्याय की मांग की।

कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे डॉक्टरों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख आरवी असोकन ने काम पर लौटने की अपील की है। उन्होंने बुधवार (4 सितंबर) को कहा कि आपका गुस्सा जायज है, लेकिन मामले में न्याय देने का काम सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ दीजिए।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ 8-9 अगस्त की रात रेप-मर्डर केस में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन 26वें दिन भी जारी है। प्रदर्शनकारी डॉक्टर मामले के आरोपियों को सजा देने और पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का आरोप है कि पुलिस ने रेप-मर्डर केस की जांच में शुरू से ही लापरवाही की है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर गोयल की तस्वीरें हाथ में लेकर उनके इस्तीफे की मांग की। 2 सितंबर को बीबी गांगुली स्ट्रीट पर रोके जाने के बाद डॉक्टरों ने पुलिस कमिश्नर का पुतला भी जलाया।

कोलकाता में पिछले दो दिन से चल रहे डॉक्टर्स के प्रदर्शन की तस्वीरें…

डॉक्टरों ने पुलिस की लगाई बैरिकेडिंग पर रीढ़ की हड्‌डी का मॉडल और गुलाब के फूल लगाए थे।

डॉक्टरों ने पुलिस की लगाई बैरिकेडिंग पर रीढ़ की हड्‌डी का मॉडल और गुलाब के फूल लगाए थे।

तस्वीर बीबी गांगुली स्ट्रीट की है, जहां डॉक्टर्स 2 सितंबर की शाम से करीब 22 घंटे धरने पर बैठे रहे।

तस्वीर बीबी गांगुली स्ट्रीट की है, जहां डॉक्टर्स 2 सितंबर की शाम से करीब 22 घंटे धरने पर बैठे रहे।

जूनियर डॉक्टर्स और आम लोगों ने 2 सितंबर को दोपहर 2 बजे से विरोध मार्च शुरू किया था।

जूनियर डॉक्टर्स और आम लोगों ने 2 सितंबर को दोपहर 2 बजे से विरोध मार्च शुरू किया था।

IMA चीफ का पूरा स्टेटमेंट पढ़ें…
असोकन ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। पूरा देश इस बात से गुस्सा और हताशा महसूस कर रहा है कि विक्टिम न सिर्फ एक भावी डॉक्टर थी, बल्कि लोअर-मिडिल क्लास पेरेंट्स की इकलौती बेटी भी थी। पूरे देश ने उसे अपनी बेटी की तरह मान लिया है।

उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर मेडिकल फ्रैटरनिटी का गुस्सा जायज है। आपका प्रोटेस्ट करना सही है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हमसे कहा है कि हम उसपर भरोसा करें। न्याय और चिकित्सा कभी रुकने नहीं चाहिए। जब सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी बात कही है तो भारत के नागरिक होने के नाते, पूरी मेडिकल फ्रैटरनिटी को उसकी बात माननी चाहिए।

QuoteImage

मरीजों की देखभाल और सुरक्षा हमारे मेडिकल प्रोफेशन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। मॉर्डर्न मेडिसिन के सभी डॉक्टरों को न्याय की जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट पर छोड़कर मरीजों की देखभाल करने को लौट आना चाहिए। – IMA चीफ

QuoteImage

सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को हड़ताल खत्म करने को कहा था
22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई थी। इसमें CJI ने कहा था कि डॉक्टर काम पर लौट आएं। अस्पतालों की स्थिति जानता हूं। मैं खुद एक सरकारी अस्पताल के फर्श पर सोया हूं, जब मेरे परिवार का एक सदस्य बीमार था। वापस आने के बाद आप पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। इसके बाद AIIMS के डॉक्टरों ने 11 दिन से चल रही हड़ताल खत्म कर दी थी।

CJI ने कहा था कि हमें बताया गया कि डॉक्टर काम पर वापस जाने के लिए तैयार हैं। राज्य सरकारें डॉक्टरों के लिए कुछ सुरक्षा इंतजाम कर सकती हैं। हम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय निर्देश देते हैं कि वे राज्य के मुख्य सचिवों और DGP के साथ मिलकर सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह एक्सरसाइज 1 हफ्ते में पूरी हो जानी चाहिए। राज्य 2 हफ्ते के अंदर इसे लागू करें।

22 अगस्त की सुनवाई करते जस्टिस पारदीवाला, सीजेआई चंद्रचूड़ और जस्टिस मनोज मिश्रा।

22 अगस्त की सुनवाई करते जस्टिस पारदीवाला, सीजेआई चंद्रचूड़ और जस्टिस मनोज मिश्रा।

विक्टिम के परिवार के वकील बोले- एंटी रेप बिल किसी काम का नहीं
इधर, CPI(M) सांसद और विक्टिम के परिवार के वकील बिकाश रंजन भट्‌टाचार्य ने बुधवार को कहा कि एंटी-रेप बिल अपराजिता पेश करना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से उठाया गया बेकार कदम है। इसका मकसद असल मुद्दे पर ध्यान देना नहीं, बल्कि केंद्र सरकार पर निशाना साधना है।

भट्‌टाचार्य ने यह भी कहा कि ममता सरकार के पास किसी कानून को लागू करने की वैधानिक ताकत है, और उसी के मुताबिक उन्होंने ये बिल पेश किया है, लेकिन यह किसी काम का नहीं है। कोई एजेंसी इतने सीमित समय में जांच पूरी करके ट्रायल के लिए नहीं जा सकती है और उसे सीमित समय में खत्म नहीं कर सकती है। ये सिर्फ लोकलुभावन बातें हैं। आखिर में इसका कोई नतीजा नहीं निकलने वाला।

इससे ममता को सिर्फ केंद्र सरकार से लड़ने का एक और मौका मिल जाएगा क्योंकि इस बिल को प्रेसिडेंट की अनुमति मिलना मुश्किल है। इसके बाद ममता फिर केंद्र के खिलाफ नारे लगाएंगीं। इस बिल को पेश करने का यही कारण था।

ये खबर भी पढ़ें…

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे:हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी, वित्तीय गड़बड़ी की जांच CBI को देने के खिलाफ याचिका लगाई

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने बुधवार (4 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। इसमें उसने 13 अगस्त को हाईकोर्ट के दिए आदेश को चुनौती दी है।

हाईकोर्ट ने CBI को आरजी कर रेप-हत्या केस और अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी की जांच CBI को सौंपी थी। सुप्रीम कोर्ट याचिका पर 6 सितंबर को सुनवाई करेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here