मुंबई37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का IPO आज यानी 14 मार्च से रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। इसमें 18 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 21 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

कंपनी इस इश्यू के लिए ₹175 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 0.18 करोड़ शेयर बेचेंगे।

मिनिमम 14,300 रुपए करने होंगे निवेश
इस IPO के लिए प्राइस बैंड 680-715 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इश्यू में बोली लगाने के लिए लॉट साइज 20 शेयरों का है। यानी आपको इस IPO के लिए मिनिमम 14,300 रुपए निवेश करने होंगे। वहीं आप 13 लॉट के लिए बोली लगाकर अधिकतम 185,900 रुपए निवेश कर सकते हैं।

फैसलिटीज मैनेजमेंट कंपनी है क्रिस्टल इंटीग्रेटेड
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड फैसलिटीज मैनेजमेंट कंपनी है जो हेल्थकेयर, हाउसकीपिंग, गार्डनिंग, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सर्विसेस, वेस्ट मैनेजमेंट और पेस्ट कंट्रोल सहित कई अन्य सर्विस प्रोवाइड करती है। क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज के क्लाइंट की बात करें तो रेलवे और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैं।

31 मार्च 2023 तक, कंपनी 134 हॉस्पिटल, 224 स्कूलों, 2 एयरपोर्ट, 4 रेलवे स्टेशनों और 10 मेट्रो स्टेशनों सर्विस दे रही है। साथ ही कुछ ट्रेनों में ट्रेनों पर कैटरिंग की भी पेशकश की है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here