• Hindi Information
  • Sports activities
  • Olympics
  • Lakshya Sen | Paris 2024 Olympic Video games India Medalist LIVE Replace Badminton Wrestling Taking pictures Athletics Avinash Sable

पेरिस15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेरिस ओलिंपिक में सोमवार को भारतीय शटलर लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल मैच होगा। उनका मुकाबला मलेशिया के ली जी जिया से होगा। यह मैच शाम 6:00 बजे से खेला जाएगा। लक्ष्य के अलावा, शूटर अनंत जीत सिंह और महेश्वरी चौहान की जोड़ी भी मेडल इवेंट में भारतीय चुनौती पेश करेगी।

गेम्स के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ी 6 खेलों में चुनौती पेश करेंगे। इनमें शूटिंग, टेबल टेनिस, सेलिंग, एथलेटिक्स और बैडमिंटन शामिल हैं। आज से भारतीय रेसलर्स का अभियान भी शुरू होगा। निशा राउंड ऑफ 16 मैच खेलेंगी।

आज भारत के मेडल इवेंट

  • बैडमिंटन : शटलर लक्ष्य सेन मेंस सिंगल कैटेगरी का ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे।
  • शूटिंग : अनंत जीत और माहेश्वरी की जोड़ी शॉटगन शूटिंग की मिक्स्ड स्कीट कैटेगरी में हिस्सा लेगी।

आज से मेडल जीतने मैट पर उतरेंगे भारतीय पहलवान
भारतीय रेसलर्स आज से अपने अभियान का आगाज करेंगे। निशा विमेंस फ्री स्टाइल की 68 कैटेगरी में राउंड ऑफ 32 मैच खेलेंगी। इस बार के ओलिंपिक गेम्स के लिए 7 रेसलर्स ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। इनमें से एक पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। भारत को रेसलर्स से कम से कम 3 मेडल की उम्मीदें हैं।

टेबल टेनिस भारतीय टीम का मुकाबला रोमानिया से
भारतीय टेबल टेनिस टीम आज प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। भारतीय टीम का मुकाबला रोमानिया से होगा। इसमें दोनों टीम की खिलाड़ियों को अलग-अलग 5 मैच खेलने होंगे। इनमें से 3 जीतने वाली टीम विजेता होगा।

9वें दिन के हाइलाइट्स

  • बैडमिंटन: लक्ष्य सेन मेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल हार गए। अब वे ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगे
  • एथलेटिक्स: जेसविन एल्ड्रिन मेंस लॉन्ग जंप क्वालिफिकेशन के फाइनल में नहीं पहुंचे
  • बॉक्सिंग: लवलीना बोरगोहेन को क्वार्टर फाइनल मैच हार गई हैं, भारत का अभियान समाप्त
  • हॉकी: भारत ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया
  • शूटिंग: महेश्वरी चौहान स्कीट फाइनल में चूक गईं। क्वालिफिकेशन में वे 14वें स्थान पर रहीं।
  • शूटिंग : विजयवीर सिद्धू 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन में 9वें स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here