स्पोर्ट्स डेस्क11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मार्क वुड श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए।
इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड हैम्स्ट्रिंग की चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीरीज के बचे दो मैचों के लिए वुड की जगह लीसेस्टरशायर के युवा तेज गेंदबाज जोश हल को टीम में शामिल किया गया है।
मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 5 विकट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।
मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से बाहर हुए वुड
मार्क वुड सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद वह मैच में दोबारा गेंदबाजी करने नहीं उतरे। उन्हें राइट लेग में थाई इंजरी हुई है। इसलिए वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन मार्क वुड बॉलिंग करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।
जोश हल कौन हैं?
जोश हल लीसेस्टरशायर की ओर से खेलने वाले 20 साल के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज हैं। उनकी हाईट 6 फुट 7 इंच है। हल को पहली बार इंग्लैंड की सीनियर टीम में चुना गया है। हालांकि, इस सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंका के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में हल इंग्लैंड लायंस की टीम का हिस्सा थे। इस मुकाबले में उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए थे।
20 साल के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज जोश हल लीसेस्टरशायर के लिए खेलते हैं।
इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
श्रीलंका के खिलाफ चल रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 की बढ़त बना चुकी है। इस मुकाबले की पहली पारी में श्रीलंका ने कप्तान धनंजय डी सिल्वा (74 रन) और मिलन रत्नायके (72 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 236 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने जैमी स्मिथ (111 रन) की शतकीय पारी के दम पर 358 रन बनाकर पहली पारी में 122 रन की बढ़त हासिल की।
पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने कमिंदु मेंडिस (113 रन) की शतकीय पारी की बदौलत बोर्ड पर 326 रन लगा दिए और इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 205 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन जो रूट (62 रन) की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।