मुंबई2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने लो बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘मोटो g45 5G’ लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले, क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।

मोटोरोला ने मोटो g45 को दो स्टोरेज वैरिएंट 4GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया है। इसके 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 8GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।

स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन ब्रिलिएंट ब्लू, विवा मैजेंटा और ब्रिलिएंट ग्रीन मिल जाता है। बायर्स इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और ट्रे़डिंग पार्टनर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से 28 अगस्त से खरीद सकेंगे।

मोटोरोला g45- कलर ऑप्शन- ब्रिलिएंट ब्लू, विवा मैजेंटा और ब्रिलिएंट ग्रीन के साथ उतारा है।

मोटोरोला g45- कलर ऑप्शन- ब्रिलिएंट ब्लू, विवा मैजेंटा और ब्रिलिएंट ग्रीन के साथ उतारा है।

मोटो g45 5G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन डिटेल में…

  • डिस्प्ले : मोटो g45 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स है और रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी मिलता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोटो g45 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP का मैक्रो फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • रैम और स्टोरेज: मोटो g45 स्मार्टफोन में कंपनी ने दो रैम के साथ-साथ दो स्टोरेज का भी ऑप्शन दिया है। इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।
  • OS और प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दी गई है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए मोटो g45 5G स्मार्टफोन में 20W चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
  • ​​​​कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here