नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला आज यानी 3 अप्रैल को भारतीय बाजार में ‘मोटोरोला एज 50 प्रो’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पहले दे ही दी है। इस स्मार्टफोन में 125W बायर्ड और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दी गई है। वहीं, अगर कैमरे की बात करें तो इसका मेन कैमरा 50MP+13MP का है, जबकि सेल्फी कैमरा 50MP का है। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ₹80,000 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

मोटोरोला एज 50 प्रो : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच पोलेड 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 1.5k रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी। डिस्प्ले SGS आई और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50MP और इसके साथ अल्ट्रावाइड कैमरा 13MP का होगा। इसके अलावा इसमें 12MP का 6X का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें पैनटोन कलर वैलिडेशन के साथ वर्ल्ड फर्स्ट AI पावर्ड कैमरा मिलेगा।
  • फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए मोटोरोला एज 50 प्रो में 50MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए मोटोरोला एज 50 प्रो में 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी। कंपनी ने इसके बैटरी पावर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 15 5G बैंड, 4G, 3G, 2G, NFC, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ​​​​इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलेगा।

मोटोरोला एज 50 प्रो : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले6.7 इंच 3D कर्व्ड डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट144Hz
रिजॉल्यूशन1.5k
कैमरा50MP+13MP+12MP
फ्रंट कैमरा50MP
बैटरी5,000mAh
चार्जिंग125W वायर्ड और 50W वायरलेस
प्रोसेसरक्वालकॉम SD7 जेन 3
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 14
मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच पोलेड 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा।

मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच पोलेड 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here