मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार (3 सितंबर) को कहा कि अगर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा बनाने में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल होता तो वह कभी नहीं गिरती।

गडकरी ने कहा, ‘मैं पिछले तीन सालों से इस बात पर जोर रहा हूं कि समुद्र के आस-पास बनी सड़कें, पुलों या किसी तरह के निर्माण में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।’

केंद्रीय मंत्री फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने नेशनल हाईवे, रोड और टनल कंस्ट्रक्शन में आ रही दिक्कतों पर भी बात की।

दरअसल, 26 अगस्त को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में राजकोट किले पर बनी शिवाजी की 35 फीट ऊंची प्रतिमा गिर गई थी। यह प्रतिमा सिर्फ 8 महीने पुरानी थी। पीएम मोदी ने पिछले साल 4 दिसंबर को प्रतिमा का अनावरण किया था।

27 अगस्त को मोदी ने पालघर में एक प्रोग्राम में कहा, ‘हमारे लिए छत्रपति शिवाजी सिर्फ एक महाराजा नहीं हैं। वे पूजनीय हैं। आज मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के सामने नतमस्तक हूं और उनसे क्षमा मांगता हूं।’

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here