मुंबई5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
नथिंग ने स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रे में लॉन्च किया है। - Dainik Bhaskar

नथिंग ने स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रे में लॉन्च किया है।

UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग ने मीड-बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘नथिंग फोन 2a प्लस’ भारतीय बाजार में लॉन्च कर किया है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का सेल्फी कैमरा 50W चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।

कंपनी ने स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ग्रे में लॉन्च किया है। स्टोरेज की बात करें तो नथिंग फोन 2a प्लस दो रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है। इसके 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रुपए है।

नथिंग फोन 2a प्लस में 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट
कंपनी ने इस फोन में 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है। बायर्स इस फोन को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से 7 अगस्त दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे।

नथिंग फोन (2a) प्लस: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : नथिंग फोन 2a प्लस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1300 नीट्स और रेजोल्यूशन 1084 x 2412 पिक्सल है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का कैमरा मिल रहा है।
  • प्रोसेसर और OS : परफॉर्मेंस के लिए नथिंग फोन (2a) प्लस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 चिपसेट कंपनी ने दिया है। यह एंड्रॉयड 14 बेस्ड नथिंग OS 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
  • बैटरी और चार्जर : पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 50W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने के लिए 56 मिनट का समय लगेगा।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ और चार्जिंग व ऑडियो जैक के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें…

नथिंग का सबसे सस्ता समार्टफोन फोन 2a लॉन्च: इसमें ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप, ₹23,999 की शुरुआती कीमत

UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग ने भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अपना तीसरा स्मार्टफोन नथिंग फोन 2a लॉन्च कर दिया है। इसमें 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 10 बीट फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here