• Hindi News
  • Business
  • NSE To Conduct Special Live Trading Session On March 2, No Saturday Holiday

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने बुधवार (14 फरवरी) को ऐलान किया कि 2 मार्च यानी शनिवार को छुट्‌टी के दिन भी बाजार ओपन रहेगा। इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन होंगे। डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

डिजास्टर रिकवरी साइट का इस्तेमाल सबसे रीसेंट बैकअप से डेटा रिकवर करने के लिए किया जाता है। यदि प्राइमरी लोकेशन और उसके सिस्टम किसी अप्रत्याशित घटना के कारण फेल हो जाते हैं तो रिकवरी साइट पर स्विच किया जा सकता है।

एक सेशन प्राइमरी साइट और दूसरा DR साइट पर होगा
स्पेशल ट्रेडिंग का पहला सेशन प्राइमरी साइट पर सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा DR साइट पर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा। प्री ओपनिंग सेशन सुबह 9 से 9.08 बजे और 11.15 से 11.23 बजे तक होगा।

फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट वाले शेयरों सहित सिक्योरिटीज में अपर और लोअर सर्किट लिमिट 5% होगी। यानी, शेयरों में इस सीमा के भीतर ही उतार-चढ़ाव होगा। वहीं जो स्टॉक पहले से ही 2% बैंड में हैं, वे इसी बैंड में बने रहेंगे।

14 फरवरी को तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार
आज यानी 14 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 267 अंक बढ़कर 71,822 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 96 अंक की तेजी रही, ये 21,840 के स्तर पर बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here