नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने लाइनअप में शामिल सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में 25 हजार रुपए तक की कटौती की है। इससे S1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.30 लाख, S1 Air की कीमत ₹1.05 लाख और S1 X+ की कीमत ₹85,000 हो गई है। ये ऑफर 29 फरवरी तक के लिए अवेलेबल है।

कस्टमर्स सिलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपए तक के कैश डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, फाइनेंस ऑप्शन में जीरो डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट EMI, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 7.99% की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।

कंपनी के स्टोर लगी भीड़
कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘हम आप सभी के लिए फरवरी माह के लिए आज से अपने ई-स्कूटरों कीमतें ₹25,000 तक कम कर रहे हैं। हमारे सभी ग्राहकों के लिए वैलेंटाइन डे का गिफ्ट।’
ऑफर की घोषणा करते ही ओला के स्टोर्स पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। अग्रवाल ने अगली पोस्ट में कुछ इमेजेस शेयर करते हुए कहा, ‘आज हमारे स्टोरों में भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि भारत वास्तव में EV को अपना रहा है। ICEAge खत्म करने का समय!’

सर्विस और चार्जिंग नेटवर्क बढ़ाएगी कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक भारत में ओला सर्विस सेंटर बढ़ाएगी। कंपनी की प्लानिंग 50% सर्विस नेटवर्क बढ़ाने की है और अप्रैल 2024 तक ओला सर्विस सेंटर नेटवर्क की संख्या 600 तक पहुंचाने की है। ओला का अपने चार्जिंग नेटवर्क को 10 गुना तक बढ़ाने का टारगेट है।

वर्तमान में देशभर में 1000 चार्जिंग स्टेशन हैं, जिन्हें जून तक बढ़ाकर 10,000 किया जाएगा। कंपनी फास्ट चार्जर इंस्टॉल करेगी जो होम चार्जर से 75% ज्यादा फास्ट चार्जिंग करेंगे और इनसे करीब 20 मिनट के चार्ज में 50km तक की रेंज मिलेगी। ग्राहक ₹29,999 में फास्ट चार्जर खरीदकर अपने घर या ऑफिस में भी इंस्टॉल करवा सकेंगे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here