रावलपिंडी5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रावलपिंडी टेस्ट में तीसरे दिन पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 झटके दे दिए हैं।
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान पाकिस्तान 132 रन से आगे हैं। हालांकि, बांग्लादेश ने 5 विकेट खोकर 316 रन बना लिए। टीम से फिफ्टी लगा चुके लिट्टन दास और मुश्फिकुर रहीम नॉटआउट लौटे।
पाकिस्तान से खुर्रम शहजाद ने 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट नसीम शाह, मोहम्मद अली और सैम अय्युब को मिला। पाकिस्तान ने दूसरे दिन 448/6 के स्कोर पर अपनी पहली पारी डिक्लेयर की थी। चौथे दिन का खेल भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।
बांग्लादेश ने 27/0 से आगे बढ़ाई पारी
बांग्लादेश ने दूसरे दिन बगैर नुकसान के 27 रन बना लिए थे। टीम ने तीसरे दिन इसी स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। ओपनर जाकिर हसन 12 ही रन बनाकर आउट हुए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 16 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तान ने 53 रन पर बांग्लादेश को 2 झटके दे दिए।
शादमान-मोमिनुल ने की फिफ्टी पार्टनरशिप
ओपनर शादमान इस्लाम ने फिर मोमिनुल हक के साथ पारी संभाली। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। मोमिनुल 50 रन बनाकर आउट हुए और उनकी शादमान के साथ 94 रन की पार्टनरशिप टूटी। उन्हें खुर्रम शहजाद ने पवेलियन भेजा, जिन्होंने शांतो को भी बोल्ड ही किया था। शादमान इस्लाम 93 रन बनाकर आउट हुए।
शाकिब सस्ते में आउट, लिट्टन-मुश्फिकुर ने संभाला
पार्ट टाइम स्पिनर सैम अय्युब ने दिग्गज शाकिब अल हसन को कैच आउट करा दिया। शाकिब 15 ही रन बना सके। टीम ने 218 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मुश्किफुर रहीम और लिट्टन दास ने टीम को संभाला।
लिट्टन दास और मुश्फिकुर रहीम ने 98 रन की पार्टनरशिप कर ली है।
बांग्लादेश के दोनों विकेटकीपर बैटर्स ने स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने कोई और विकेट नहीं गंवाया। रहीम 55 और लिट्टन 52 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 316 रन बना लिए। 2 दिन का खेल बाकी है, हालांकि पाकिस्तान अब भी 132 रन से आगे है।
दूसरे दिन रिजवान और शकील ने लगाए शतक
पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में मोहम्मद रिजवान ने 171 और सऊद शकील ने 141 रन की पारी खेली। दोनों की पारियों के दम पर ही टीम ने 448 रन बनाकर पहली पारी डिक्लेयर की। इससे पहले टीम ने शुरुआती 3 विकेट महज 16 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। पढ़ें पूरी खबर…
पहले दिन बारिश ने रोका खेला
रावलपिंडी में मैच से एक दिन पहले तेज बारिश हुई थी, जिस कारण टेस्ट के पहले दिन आउटफील्ड गीली रही। जिसके चलते टॉस होने में 3:30 घंटे और मैच शुरू होने में 4 घंटे लग गए। पाकिस्तान ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवाए, लेकिन खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर…